चुनाव प्रचार में डीजे का उपयोग, आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

बगोदर विधानसभा (29)का चुनाव महज 2 दिन रह गया है । जहां चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने उतरे प्रत्याशियों की टीम द्वारा खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है । जहां प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किए जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं चुनावी मैदान में उतरे प्रत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST)
चुनाव प्रचार में डीजे का उपयोग, आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां
चुनाव प्रचार में डीजे का उपयोग, आचार संहिता की उड़ रही धज्जियां

सरिया : बगोदर विधानसभा के चुनाव में महज दो दिन रह गए हैं। यहां चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने उतरे प्रत्याशी खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। जहां प्रशासनिक स्तर पर पदाधिकारियों की ओर से लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किए जाने को लेकर कार्यक्रम किया जा रहा है, वहीं प्रत्याशियों ने क्षेत्र भ्रमण में उतारे गए प्रचार वाहनों में डीजे साउंड लगाया है जिससे निकलने वाली ध्वनि चुनाव आयोग के जारी किए गए नियम से काफी तेज है। इसे लेकर सरिया के एक जागरूक नागरिक कुशकांत सिंह ने एसडीएम रामकुमार मंडल को आवेदन भी दिया है। आवेदन में कहा है कि प्रचार वाहनों में लगे डीजे के कारण जहां आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं निर्धारित अवधि के बाद भी इसके प्रयोग से लोग बाज नहीं आ रहे हैं। खासकर वैसे बच्चे जो शाम के वक्त अपना पठन-पाठन कार्य को पूर्ण करते हैं। उनके लिए यह एक अभिशाप की भांति दृष्टिगोचर हो रहा है । इस संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ग्रामीण रवीन्द्र सिंह ने कहा कि इस पर प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए जिससे जनता को इस ध्वनि प्रदूषण से मुक्ति मिल सके। *

chat bot
आपका साथी