छात्रों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरीबाजार के छात्रों के द्वारा शिक्षकों की प्रेरणा से अपने अपने गांवों में योग्य और कर्मठ उम्मीदवार को मत देकर अपने मताधिकार के सांविधानिक अधिकार का सही उपयोग करने की अपील करते हुए नारों एवं बैनरों के साथ गली गली भ्रमण कर लोगों को जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 05:52 PM (IST)
छात्रों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
छात्रों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

डुमरी : पीएनडी जैन उच्च विद्यालय इसरी बाजार के छात्रों ने रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने बैनरों के साथ नारे लगाते हुए गली-गली भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। योग्य उम्मीदवार को वोट देने की अपील की। छात्र कुलदीप साव, विजय कुमार, कृष्ण कुमार, कुन्दन कुमार, गुलाम अंसारी, गुड्डू साव, प्रीतम कुमार, पवन पंडित आदि ने लक्ष्मणटुंडा, डुगडुगिया एवं रांगामाटी गांवों में रैली निकालकर लोगों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि पैसे, दारू व दबाव से ऊपर उठकर सही उम्मीदवार को 16 दिसंबर को सुबह 7 बजे से 3 बजे दोपहर तक अपने-अपने बूथों में जाकर मतदान करें। न झंडे को, न बैनर को अपना वोट तिरंगे को, एक-एक वोट भ्रष्टाचार और लाचारी पर चोट जैसे नारे लिखे तख्तियों के साथ वोटरों को जागरूक किया। छात्रों के अलग-अलग समूहों ने विद्यालय और एनसीसी के बैनर तले चरकीटोंगरी, रोशनाटुंडा, बड़कीटांड, जामताड़ा, डुमरी, इसरी, पंजाबी टोला, बढ़ईटोला आदि जगहों पर भी जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने बताया कि हमारे विद्यालय के विज्ञान शिक्षक देवेश की प्रभावशाली बातें हमें समाज के प्रति कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित करती हैं। प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने छात्रों के इस कार्य की सराहना की। सभी छात्रों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत करने की बात कही। शिक्षक कृष्ण कुमार सिंह, भैया लाल जैन, प्रमोद कुमार यादव, सुब्रत कुमार सामंत, देवेश कुमार देव,रूपलाल मंडल ने भी छात्रों की इस पहल की प्रशंसा की।

chat bot
आपका साथी