ओलंपियाड में हो रहा मेधावी विद्यार्थियों का पंजीकरण

भारत सरकार की ई गवर्नेस परियोजना के तहत संचालित सीएसी प्रज्ञा केंद्र सीएसी अकाडमी छोटकी खरगडीहा के संचालक पवन कुमार सेंटर में ओलंपियाड का पंजीकरण कर रहे हैं ताकि बच्चे घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकें।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:07 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:36 PM (IST)
ओलंपियाड में हो रहा मेधावी विद्यार्थियों का पंजीकरण
ओलंपियाड में हो रहा मेधावी विद्यार्थियों का पंजीकरण

सियाटांड़ (गिरिडीह): भारत सरकार की ई-गवर्नेस परियोजना के तहत संचालित सीएसी प्रज्ञा केंद्र, सीएसी अकाडमी छोटकी खरगडीहा के संचालक पवन कुमार सेंटर में ओलंपियाड का पंजीकरण कर रहे हैं ताकि बच्चे घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकें। इस ओलंपियाड में कक्षा 3 से 12 वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को पंजीकृत कर शामिल किया जाना है। छात्रों को हिदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान व जीव विज्ञान में अलग अलग ओलंपियाड में सीएसी ओलंपियाड परीक्षा ली जाएगी। सीएसी ओलंपियाड एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है। बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 51 हजार, द्वितीय 21 हजार व तृतीय पुरस्कार 11 हजार रखा गया है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मई है। ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण करने के लिए सीएससी सेंटर में जाकर बच्चों को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। 125 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। शिक्षक रमन कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार के सभी सेवाओं को डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शहरी व ग्रामीण स्तर पर सीएससी केंद्र की स्थापना की गई है ताकि बच्चे घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर सकें।

chat bot
आपका साथी