111 केंद्रों में हुई आठवीं बोर्ड की परीक्षा

झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को बगोदर प्रखंड मे शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।इसके लिए बगोदर मे पांच परीक्षा केन्द्र बनाया गया था।जिसमें मध्य विद्यालय गोपालडीहमध्य विद्यालय औंरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोंदलो प्लस 2 हाईस्कूल बगोदर व प्लस 2 हाई स्कूल अटका को परीक्षा केन्द्र बनाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 07:26 PM (IST)
111 केंद्रों में हुई आठवीं बोर्ड की परीक्षा
111 केंद्रों में हुई आठवीं बोर्ड की परीक्षा

गिरिडीह : आठवीं बोर्ड की परीक्षा शुक्रवार को जिले के 111 केंद्रों में हुई, जिसमें 42448 बच्चे शामिल हुए, जबकि 722 बच्चे अनुपस्थित रहे। जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय गावां, प्लस टू उच्च विद्यालय गावां, मध्य विद्यालय गावां, प्लस टू उवि बरमसिया तिसरी, अग्रवाला प्लस टू उवि तिसरी आदि स्कूलों में चल रही परीक्षा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों में कदाचार मुक्त शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न हुई।

सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बदडीहा में 424 बच्चों ने परीक्षा दी। प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि यहां दस स्कूलों के 424 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 5 बच्चे अनुपस्थित रहे।

बगोदर : प्रखंड में पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे, जिनमें मध्य विद्यालय गोपालडीह, मध्य विद्यालय औंरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दोंदलो, प्लस टू हाई स्कूल बगोदर व प्लस 2 हाई स्कूल अटका शामिल थे। बीपीओ गणेश मुखर्जी ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संपन्न हो गई जिसमें कुल 3262 परीक्षार्थियों में से 3244 ने भाग लिया।

सरिया : प्रखंड संसाधन केंद्र सरिया की ओर से परीक्षा को लेकर 5 केंद्र बनाए गए थे। इसमें एसआरएसएसआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरिया, बालिका उच्च विद्यालय सरिया, मध्य विद्यालय सरिया (बालक), कन्या मध्य विद्यालय तथा मध्य विद्यालय मंदरामों में कुल 2874 छात्-छात्राओं ने परीक्षा दी। वहीं 31 छात्र अनुपस्थित रहे। बीईईओ नरेश प्रसाद मंडल, बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, सीआरपी वीरेंद्र कुमार पांडेय, महेश मिस्त्री आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।

झारखंडधाम : झारखंडनाथ पल्स टू उच्च विद्यालय तारा एवं मध्य विद्यालय खिजरसोता में केंद्राधीक्षक डॉ. हरेराम पांडेय व खूबलाल वर्मा के नेतृत्व में कदाचारमुक्त परीक्षा ली गई। इसमें क्षेत्र के कई स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वहीं झारखंडनाथ तारा में संसाधनों के अभाव में परीक्षार्थियों ने जमीन पर बैठकर परीक्षा दी। इस विद्यालय में 592 छात्रों के लिए केंद्र बनाया गया था जिसमें से 586 उपस्थित हुए। इधर क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुम्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलबला, अंधरकोला, धुरगड़गी, चुंगलो, रांगामाटी, मुरखारी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

देवरी में शांतिपूर्वक हुई आठवीं बोर्ड की परीक्षा

देवरी : प्रखंड के चार परीक्षा केंद्रों में आठवीं बोर्ड की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से शुक्रवार को हुई। इसमें प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सांखो, जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चितरोकुरहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिकनाडीह में आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली गई जिसमे जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय में 800 परीक्षार्थियों में से 774 उपस्थित थे जबकि 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय सांखो में 866 परीक्षार्थियों में से 858 उपस्थित थे जबकि 8 अनुपस्थित रहे। वहीं उत्क्रमित उच्च् विद्यालय चितरोकुरहा में 875 परीक्षार्थियों में से 866 उपस्थित थे जबकि 9 अनुपस्थित रहे। वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुल 502 परीक्षार्थियों में से 494 उपस्थित थे जबकि 8 अनुपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी