हीरोडीह के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने दुकानदार को पीटा

हीरोडीह (गिरिडीह) साप्ताहिक लाकडाउन का पालन कराने को लेकर रविवार को गश्ती के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jul 2021 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jul 2021 12:09 AM (IST)
हीरोडीह के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने दुकानदार को पीटा
हीरोडीह के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने दुकानदार को पीटा

हीरोडीह (गिरिडीह) : साप्ताहिक लाकडाउन का पालन कराने को लेकर रविवार को गश्ती के लिए निकले हीरोडीह थाना के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मोनू राम पर एक दुकानदार ने बेरहमी से मारपीट व गाली गलौज करने तथा 10 हजार रुपये देने पर छोड़ने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आवेदन में झारखंडीधाम के उपेंद्र वर्मा ने कहा है कि रेंबा मोड़ से कोड़ाडीह जानेवाले मुख्य मार्ग पर स्थित झारखंडी के पास उसकी मोबाइल रिपेयरिग की दुकान है। 18 जुलाई को वह खेत में काम कर दोपहर एक बजे खाना खाने के लिए घर आया। घर में दो कमरे हैं। एक कमरा में दुकान है। दुकान का शटर खोलकर घर जा रहा था कि हीरोडीह थाना के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मोनू राम आए और शटर खुला देखकर गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगे। वह 10 हजार रुपये की मांग करने लगे। नहीं देने पर उसे हीरोडीह थाना लाकर पुन: कमरे में बंद कर मारपीट की। इससे कमर के नीचे फट गया और खून भी निकला। इसके बाद उसके गांव के दस ग्रामीण थाना पहुंचे और अपनी जिम्मेवारी पर अगले दिन दस हजार रुपये देने की बात कही तब उसे छोड़ा गया। इस बाबत सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

पारिवारिक विवाद में युवक ने खाया कीटनाशक

बेंगाबाद: पत्नी से हुए विवाद के बाद एक युवक ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। हालांकि स्वजनों को जानकारी होने के बाद इलाज के लिए उसे बेंगाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। चकाई थाना क्षेत्र के लतमरवा निवासी विपीन कुमार का विवाद बुधवार को किसी बात को लेकर पत्नी से हो गया। तैश में आकर उसने चुपके से कीटनाशक का सेवन कर लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई।

chat bot
आपका साथी