खिड़की तोड़कर दुकान से नकदी व सामान की चोरी

खोरीमहुआ धनवार थाना क्षेत्र के चादगर में संचालित आर्यन खेलघर नामक दुकान को चोरों ने अपना

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:07 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:07 AM (IST)
खिड़की तोड़कर दुकान से नकदी व सामान की चोरी
खिड़की तोड़कर दुकान से नकदी व सामान की चोरी

खोरीमहुआ : धनवार थाना क्षेत्र के चादगर में संचालित आर्यन खेलघर नामक दुकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए नकदी, खेल सामग्री, खिलाड़ियों के ड्रेस सहित करीब डेढ़ लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। संचालक मनोज साव का कहना है कि उसने खोरीमहुआ स्थित चादगर स्थित किराए के मकान में खेलघर की दुकान खोली है। रोजाना की तरह शनिवार की रात को वह दुकान बंद कर बांधी स्थित घर चला गया था। रविवार को बंदी थी। सोमवार की सुबह जब उसका बेटा दुकान पर पहुंचा तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था। चोर दुकान की खिड़की को गैंता से तोड़कर अंदर घुसे थे। चोरों ने उसकी दुकान से नगद के अलावे करीब डेढ़ लाख रुपये की खेल सामग्री की चोरी कर ली।

मारपीट करने के मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह : शहर के बभनटोली मोहल्ला निवासी राहुल कुमार दास ने तीन लोगों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने व नकद छीन लेने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है उनमें राजेन्द्र नगर निवासी अमित चंद्रवंशी, राहुल चंद्रवंशी व लक्ष्मी मोहल्ला निवासी साकेत जैन शामिल हैं। प्राथमिकी में कहा है कि वह अशोक चौहान के बर्थ डे में शामिल होने गया था जहां उक्त लोग भी आए हुए थे। इसी क्रम में रात्रि नौ बजे के करीब उक्त लोग भीड़ में सब के सामने गाली-गलौज करने लगे और धमकी देते हुए कहा कि बाहर निकलो तब बताते हैं। खाना खाने के बाद जब बाहर निकले तो बभनटोली सामुदायिक भवन के पास तीनों ने घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट के क्रम में ही पाकेट से पांच सौ रुपये भी निकाल लिया तथा जान मारने की नीयत से सिर पर रड से मारा जिससे सिर फट गया। थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले के अनुसंधान की जिम्मेवारी पुलिस अवर निरीक्षक किशोर कुमार को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी