भदुआ व अकदोनीखुर्द में 35 खंतों की डोजरिग

संवाद सहयोगी बनियाडीह सीसीएल की जमीन पर संचालित अवैध कोयला खदानों में डोजरिग जारी है। ग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:18 PM (IST)
भदुआ व अकदोनीखुर्द में 35 खंतों की डोजरिग
भदुआ व अकदोनीखुर्द में 35 खंतों की डोजरिग

संवाद सहयोगी, बनियाडीह : सीसीएल की जमीन पर संचालित अवैध कोयला खदानों में डोजरिग जारी है। गुरुवार को परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के निर्देश पर ओपेनकास्ट के खान सुरक्षा पदाधिकारी राजीव पटेल के नेतृत्व में भदुआ एवं अकदोनीखुर्द में 35 खंतों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर भरा गया। सुबह जैसे ही डोजरिग दल उक्त क्षेत्र में पहुंचा कि अवैध कोयला उत्खनन करनेवाले लोगों में हड़कंप मच गया और वे लोग इधर उधर भाग निकले।

बताया जाता है कि बरसात खत्म होते ही अकदोनीखुर्द, भदुआपहाड़ी, महुआपतारी व सीसीएल अस्पताल के पीछे जंगली क्षेत्रों में जोर शोर से अवैध कोयला खंतों का संचालन शुरू हो गया है। इधर जानकारों से यह भी पता चला है कि कई खंतों में अभी भी पानी भरा हुआ है बावजूद इसके मजदूर पानी में डूबकर कोयला का उत्खनन कर रहे हैं जो कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है। डोजरिग दल में खान सुरक्षा पदाधिकारी के अलावा सीसीएल के सुरक्षा विभाग के प्रभारी अवर सुरक्षा निरीक्षक जेठलू महतो व मुफस्सिल पुलिस दल बल के साथ मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी