पुलिस मेंस एसो. ने भी दी दिवंगतों को श्रद्धांजलि

गिरिडीह कोरोना संक्रमण से गंभीर होकर जिदगी की जंग हारने वाले दिवंगतों की याद में सर्व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:07 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:07 AM (IST)
पुलिस मेंस एसो. ने भी दी दिवंगतों को श्रद्धांजलि
पुलिस मेंस एसो. ने भी दी दिवंगतों को श्रद्धांजलि

गिरिडीह : कोरोना संक्रमण से गंभीर होकर जिदगी की जंग हारने वाले दिवंगतों की याद में सर्वधर्म प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दैनिक जागरण की ओर से यह सभा पुलिस लाइन स्थित पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय के समक्ष की गई। इसके तहत एसोसिएशन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुलिसकर्मियों व आम लोगों को श्रद्धांजलि दी तथा कोरोना संक्रमण से ग्रसित होकर अस्वस्थ हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर लाल पाहन ने कहा कि इस कोरोना संक्रमण के कारण अपनों का अपने से साथ छुटा है। आम लोगों के साथ-साथ पुलिस के जवान भी संक्रमित होकर कुछ स्वस्थ हुए तो कुछ गंभीर होकर दिवंगत हो गए। परिवार व नाते-रिश्तेदार में सदस्यों के खोने के गम ने लोगों को असहनीय दुख दिया है। इस गम से अब तक लोग नहीं उबर सके हैं और उनकी याद में दुखी हैं। दैनिक जागरण की यह पहल दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए बेहतर प्रयास है। सबों ने अपने-अपने स्थानों से दो मिनट का मौन रहकर श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगतों को याद किया। इस सर्वधर्म प्रार्थना सभा में सचिव टेकलेश्वर प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव धीरेन्द्र प्रसाद वर्मा, अंकेक्षक श्याम बिहारी पांडेय एसोसिएशन के समस्त सदस्य व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

दिवंगतों की याद में मदरसा में दुआ : कोरोना ने इस बार पूरे देश में कोहराम मचा दिया। कई लोगों की जानें गईं तो कई बच्चे यतीम हो गए। अब भी कई लोग इससे पीड़ित हैं। देश से कोरोना का कहर समाप्त हो और जो लोग दुनिया से चले गए उसके लिए मदरसा इम्दादिया पचंबा में दुआ की गई और मुल्क की सलामती व देश को कोरोना से निजाद दिलाने के लिए अल्लाह से दुआ की। मदरसा से लोगों से अपील भी की गई कि कोरोना जब तक खत्म ना हो तब तक लोग मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें और वैक्सीन हर कोई जरूर लगवाएं। मौके पर हाफिज आफताब, हाफिज इनामुल, मो. सलीम, जुबैर आलम, अब्दुल समद, मो. शमशाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी