बारिश से पटना-पिहरा पथ का डायवर्सन टूटा

गावां (गिरिडीह) प्रखंड में पिछले दिनों लगातार हुई तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:38 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:18 AM (IST)
बारिश से पटना-पिहरा पथ का डायवर्सन टूटा
बारिश से पटना-पिहरा पथ का डायवर्सन टूटा

गावां (गिरिडीह): प्रखंड में पिछले दिनों लगातार हुई तेज बारिश से काफी नुकसान हुआ है। इससे निर्माणाधीन पटना-पिहरा पथ पर पुलिया निर्माण को ले घाघरा नदी पर बनाया गया डायवर्सन टूट कर बह गया। इससे गुरुवार को 8 घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। डायवर्सन टूटने से पिहरा, मानपुर, खेरडा, जगदीशपुर समेत कई गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है। गावां आने जानेवालों को लंबी दूरी तय कर खेशनरो होकर आना जाना पड़ रहा था। हालांकि देर शाम तक डायवर्सन में मिट्टी डालकर उसे ठीक करवा दिया गया। उक्त पथ पर कई स्थानों पर मिट्टी का भी कटाव हो गया है जिससे निर्माणाधीन पथ की स्थिति खराब हो गई है। पिहरा पश्चिमी पंचायत के बाराडीह में कई घरों में बरसात का पानी प्रवेश कर जाने से काफी नुकसान हुआ है। खेतों का मेड़ टूट जाने से भी किसानों को काफी परेशानी हो रही है।

-बारिश में घर गिरा, बरामदे में रहने को विवश हैं लोग : इधर बादीडीह गांव में बुधवार की रात हुई तेज बारिश के कारण एक मिट्टी का घर धंस गया। हालांकि किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई परंतु गृहस्वामी को सपरिवार रहने में काफी परेशानी हो रही है। मकसूदन महतों ने बताया कि बुधवार की शाम को तेज बारिश के कारण उसका मिट्टी का मकान गिर गया जिससे उसके परिवार के लोग बरामदे में रहने को विवश हैं। घर का आधा हिस्सा धंस कर गिर गया है जबकि आधे में दरार आ गई है जिससे लोगों में दहशत है। उन्होंने सरकार से उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी