जनसुनवाई में बागवानी योजना में गड़बड़ी उजागर

गांडेय(गिरिडीह) प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को बिरसा मुंडा बागवानी योजना का प्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:44 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:44 PM (IST)
जनसुनवाई में बागवानी योजना में गड़बड़ी उजागर
जनसुनवाई में बागवानी योजना में गड़बड़ी उजागर

गांडेय(गिरिडीह) : प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में गुरुवार को बिरसा मुंडा बागवानी योजना का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायतों में हुए ऑडिट पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में पंचायतों में कई गड़बड़िया उजागर हुई। सामाजिक अंकेक्षण टीम में शामिल वैद्यनाथ वर्मा ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम में कई गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। योजना के निरीक्षण के क्रम में कई जगह पौधे की खुदाई, खाद का छिड़काव किया नहीं मिला है। कुछ पंचायतों में देखभाल के अभाव में कई पौधे मरे मिले। निरीक्षण के क्रम में कई जगह बागवानी सखी की उपस्थित नहीं मिली। उन्होंन कहा कि संबंधित पंचायत के कर्मियों को कार्यशैली में सुधार करने का निर्देश दिया गया है।

बताया कि फुलची पंचायत में चार बागवानी योजना शुरूभी नहीं हुई और योजना के नाम पर पैसे की निकासी कर ली गई। इसके लिए प्रति योजना में 9445 रुपया कुल 37,780 रुपये वसूलने का निर्देश दिया गया है। फुलजोरी पंचायत के लाभुक जाकिर अंसारी व सलमा बीबी, गांडेय पंचायत के लाभुक मुरली राम और झरघाट पंचायत के लाभुक जूली प्रवीण के बागवानी योजना में लगाए गए पौधे देखभाल के अभाव में पुरी तरह नष्ट हो गए हैं। लाभुकों को पुन: पौधे लगाने का निर्देश दिया गया है। जनसुनवाई में प्रशिक्षु उप समाहर्ता सुदीप्त राज व ललित कुमार भगत, ज्यूरी टीम में जागो फाउंडेशन बीरेंद्र प्रसाद वर्मा, कृष्णा कुमार, वृद्धा महतो, कोलेश्वर टुडू, मनोहर प्रसाद वर्मा, बीपीओ विनय कुमार, राजकुमार हेंब्रम, बीपीएम धीरेंद्र मोहन योधेय, एई, जेई समेत सभी पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी