डीआइजी ने की जांच, एसआइटी गठित

खोरीमहुआ (गिरिडीह) शुक्रवार दोपहर बाद डीआइजी एबी होमकर तथा एसपी अमित रेणु ने केंद

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 06:23 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 06:23 PM (IST)
डीआइजी ने की जांच, एसआइटी गठित
डीआइजी ने की जांच, एसआइटी गठित

खोरीमहुआ (गिरिडीह): शुक्रवार दोपहर बाद डीआइजी एबी होमकर तथा एसपी अमित रेणु ने केंदुआटोला पहुंच दो मासूम भाइयों के संदिग्ध मौत के मामले की जानकारी ली। इस क्रम में पदाधिकारियों ने उक्त कूप का भी मुआयना किया जहां से गुरुवार को उनकी लाश मिली थी। होमकर ने गांव का निरीक्षण भी किया तथा काफी देर तक मृतक के स्वजनों से बात की।

इसके पूर्व टेक्निकल सेल की टीम ने भी केंदुआ पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पत्रकारों से वार्ता में होमकर ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया। हर बिदु पर जांच चल रही है। डीएसपी संतोष मिश्र के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया है, जिसकी मॉनिटरिग खुद एसपी करेंगे। किसी भी सूरत में मामले का खुलासा होगा और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व दोपहर करीब दो बजे टेक्निकल सेल के एक्सपर्ट ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बिदुओं पर जांच पड़ताल की। इसके बाद देर शाम में डीआइजी व एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। बता दें कि लाश मिलने के बाद गुरुवार की सुबह से ही गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी