मकडीहा में डायरिया से बच्ची की मौत

संवाद सहयोगी देवरी प्रखंड के मकडीहा गांव के साहू टोला में डायरिया का प्रकोप शुरू ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 09:59 PM (IST)
मकडीहा में डायरिया से बच्ची की मौत
मकडीहा में डायरिया से बच्ची की मौत

संवाद सहयोगी, देवरी : प्रखंड के मकडीहा गांव के साहू टोला में डायरिया का प्रकोप शुरू हो गया है। पूरे टोला को इसने अपनी चपेट में ले लिया है। इससे रविवार को जहां एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं दर्जनों लोग इससे आक्रांत हैं। बताया जा रहा है कि डायरिया से ग्रसित बच्ची की मौत इलाज के दौरान जमुआ में हो गई। मृतका नायकडीह गांव निवासी अर्जुन साव की सात वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी थी। वह अपने नाना मकडीहा साहू टोला के शक्ति साव के घर रह रही थी। उसकी मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम छा गया है।

इसके अलावा 65 वर्षीय शक्ति साव, 60 वर्षीय सोमरी देवी, 25 वर्षीय मुंद्रिका देवी, पोदीना देवी, दो वर्षीय रागनी कुमारी, एक वर्षीय रितिक कुमार, 12 वर्षीय सुधीर साव, 10 वर्षीय छोटी कुमारी आदि डायरिया से ग्रसित हैं। इन सभी का इलाज स्वजन अपने-अपने स्तर से जमुआ व झोला छाप चिकित्सक से करा रहे हैं।

ग्रामीण वकील साव, शक्ति साव, मंगल साव, खूबलाल साव, चन्दन कुमार आदि ने बताया कि इस टोला में एक भी चापाकल नहीं रहने के कारण कुआं का पानी पीना पड़ रहा है। इससे काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से गांव में कम से कम दो चापाकल लगवाने के मांग की है। इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसके सिन्हा ने बताया कि सूचना मिलते ही गांव में मेडिकल टीम भेजकर कुआं में ब्लीचिग पाउडर डलवा दिया गया है। जरूरतमंद लोगों को ओआरएस और अन्य जरूरी दवा दी गई है। खरियोडीह गांव में भी डायरिया फैलने की शिकायत मिली है। वहां भी मेडिकल टीम भेज कर दवा आदि व्यवस्था कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी