नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में धरना

गिरिडीह नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:02 AM (IST)
नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में धरना
नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में धरना

गिरिडीह : नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करने के विरोध में राष्ट्रव्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत सोमवार को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने आंबेडकर चौक में धरना दिया। धरना के क्रम में वक्ताओं ने नीट को पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मेडिकल में आने से रोकने की साजिश बताया। साथ ही नीट को रद करने की मांग की। धरना के बाद उपायुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ओबीसी के हक-अधिकार के समर्थन में नीट को रद करने, जब तक नीट लागू है तब तक ओबीसी को 27 फीसद आरक्षण केंद्र और राज्यों के मेडिकल कालेजों में देने, ओबीसी की जाति आधारित जनगणना कराकर उनकी संख्या के अनुपात में प्रत्येक क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, राष्ट्रीय स्तर पर नीट की समीक्षा करने और उस समीक्षा में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष को शामिल करने की मांग शामिल है। मौके पर परवीन कुमार, अरविद नागवंशी, शाहिद रजा, अरविद वर्मा, भिखी राम, कुंजलाल साव, अनिल कुमार यादव, शक्ति पासवान आदि उपस्थित थे।

डीलरों के सर्टिफिकेट कोर्स का प्रशिक्षण शुरू

बेंगाबाद: कृषि विज्ञान केंद्र टोपैया बेंगाबाद में सोमवार को उर्वरक डीलरों को 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स प्रशिक्षण की शुरूआत की गई। इसमें विभिन्न प्रखंडों के 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य वक्ता के रूप में देवघर इफको बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक शशिभूषण समदर्शी उपस्थित थे। वक्ताओं ने खेतों में उर्वरक का सही उपयोग करने की जानकारी दी। कहा कि खेतों में उर्वरक का सही मात्रा में उपयोग नहीं होने के कारण किसानों को सही लाभ नहीं मिल पाता है। बताया कि अगर खेतों में समय पर उचित मात्रा में उर्वरक डाले जाएं तो किसान को ज्यादा लाभ मिलेगा। मात्रा में कम और ज्यादा होने पर या तो फसल सही मात्रा में नहीं होगी या फसलों को ही नुकसान पहुंच जाएगा। इसमें खाद का सही मात्रा में उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गई ताकि उर्वरक डीलर खाद बेचते समय किसानों को सही मात्रा में उपयोग करने की जानकारी दे सके। मौके पर प्रधान डा. देवकांत प्रसाद, मधुकर कुमार, मनोज कुमार, युगल किशोर भारती, सुभाष कुमार रजक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी