मनरेगा में अवैध निकासी के विरोध में धरना

गिरिडीह बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत लुप्पी पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जी जाब कार्ड व फर्जी एमब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 07:38 PM (IST)
मनरेगा में अवैध निकासी के विरोध में धरना
मनरेगा में अवैध निकासी के विरोध में धरना

गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड अंतर्गत लुप्पी पंचायत में मनरेगा योजना में फर्जी जाब कार्ड व फर्जी एमबी बनाकर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए की अवैध निकासी कर मजदूरों का हक मारे जाने के विरोध में मंगलवार को किसान मंच मजदूर प्रकोष्ठ की ओर से झंडा मैदान में धरना दिया। अध्यक्षता मजदूर प्रकोष्ठ की अध्यक्षा सीमा कुमारी ने की। मंच के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि आरटीआइ के तहत उपलब्ध करवाई गई लुप्पी पंचायत की मनरेगा योजना के एमबी के पन्नों में ना ही योजना का नाम लिखा है और ना ही कार्य करने की तिथि। सहायक अभियंता का हस्ताक्षर भी बिरले ही किसी योजना में दिखता है। इससे प्रतीत होता है कि जाली एमबी बनाकर लुप्पी पंचायत में मनरेगा में प्रतिवर्ष करोड़ों की लूट होती है। मंच के महासचिव गंगाधर यादव ने कहा कि लुप्पी में फर्जी जाब कार्ड बनाकर असली मजदूरों की रोजी रोटी छीनी जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। कार्यकारी अध्यक्ष जोगेश्वर ठाकुर ने कहा कि जब तक दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। धरना के बाद उप विकास आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र कार्रवाई करने का मांग की गई। कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही गई।

धरना में किसान मंच के गिरिडीह प्रखंड अध्यक्ष हदीश अंसारी, नबी अंसारी, बीरू प्रसाद वर्मा, शिव शंकर सिंह, गायत्री देवी, छोटेलाल मरांडी, हेमन मरांडी, सरजू हांसदा, जीरा देवी, छत्रधारी सिंह, हेमलाल सिंह, सलोमी टुडू, सोनाक्षी कुमारी, सबोडी मरांडी, पूजा सिंह, नीतू सिंह, दुलारी मरांडी, कृष्ण कुमार शर्मा, रंजीत मरीक आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी