धनवार की पंचायतों में टीकाकरण को ले तिथि निर्धारित

खोरीमहुआ (गिरिडीह) 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी और 18-4

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:58 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 06:58 PM (IST)
धनवार की पंचायतों में टीकाकरण को ले तिथि निर्धारित
धनवार की पंचायतों में टीकाकरण को ले तिथि निर्धारित

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी और 18-45 वर्ष के लोगों को पहली डोज देने को लेकर शनिवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के निर्देश पर धनवार प्रखंड में पंचायतवार तिथि की घोषणा की गई। बीडीओ रामगोपाल पांडेय ने बताया कि सभी पंचायतों में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन कार्य के लिए लगाया गया है। निर्देश दिया गया है कि सभी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल क्षेत्र में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें। बताया कि धनवार प्रखंड के गांवों में वैक्सीनेशन को लेकर आवश्यक सूचना के साथ तिथि तय की गई है। 10 मई को इसकी शुरुआत प्रखंड के गुंडरी, बोदगो, नीमाडीह दक्षणी व डोरंडा से की जाएगी। 11 को सिरसाय, गरजासारण, बांधी व लालबाजार, 12 को अंबाटांड़, पांडेयडीह, पंचरूखी व भल्लूटांड, 13 को पड़रिया, धनैपुरा, डुमरडीहा व महेशमरवा, 15 को बलहारा, जेरूवाडीह, चंद्रखो व सांपामारण, 17 को गादी, बरजो, केंदुआ व गिरिडीह, 18 को गलवाती, करगाली खुर्द, गोरहंद व जरीसिघा, 19 को चट्टी, धरमपुर, उत्तरी डोरंडा व हमरोडीह तथा 20 को श्रीरामडीह, कैलाढाब, परसन, अरखांगो व मकडीहा में टीका लगाया जाना है। बीडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। क्षेत्र की सभी आम जनता को पारा शिक्षक, सरकारी शिक्षक, रसोइया, संयोजिका आदि ससमय टीकाकरण केंद्र पर जाने को प्रेरित करेंगे।

chat bot
आपका साथी