प्रधान डाकघर में शारीरिक दूरी की उड़ रही थी धज्जी

गिरिडीह रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस इजाफे को रोकने को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 06:40 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 06:40 PM (IST)
प्रधान डाकघर में शारीरिक दूरी की उड़ रही थी धज्जी
प्रधान डाकघर में शारीरिक दूरी की उड़ रही थी धज्जी

गिरिडीह : रोज कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस इजाफे को रोकने को लेकर सरकार व जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता व एहतियात बरतने का निर्देश दिया जा रहा है, लेकिन इसका पालन करने में अब भी लोग कोताही बरत रहे हैं। ऐसा ही नजारा गुरुवार को बड़ा चौक के समीप स्थित प्रधान डाकघर के अंदर काउंटर के पास देखने को मिला। काउंटर के अंदर कर्मचारी सतर्कता व एहतियात तो बरत रहे थे, लेकिन काउंटर के बाहर शारीरिक दूरी की धज्जियां उड़ रही थी। वहीं कुछ लोग गले में मास्क लटकाए काउंटर के पास भीड़ लगाए खड़े थे। कोई भी व्यक्ति न तो पंक्ति में खड़ा था और न ही कोई शारीरिक दूरी का पालन कर रहा था। गेट के पास भी न तो किसी प्रकार की कोई थर्मल स्कैनिग की जा रही थी न ही सैनिटाइजर का प्रयोग किया जा रहा था। डाकघर में जो भी अपने काम से आ रहे थे, वे भीड़ का ही हिस्सा बन रहे थे, लेकिन वहां तैनात सुरक्षाकर्मी किसी को भी रोकने के बजाए मूकदर्शक बने हुए थे। ऐसे में कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाव को लेकर शारीरिक दूरी का पालन व मास्क का उपयोग करने के प्रति सजग रहने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी