रिजविया में कुरआनखानी का आयोजन

संवाद सहयोगी गिरिडीह उर्से ताजुश्शरिया के मौके पर गुरुवार को स्टेशन रोड़ स्थित जामिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:31 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:31 PM (IST)
रिजविया में कुरआनखानी का आयोजन
रिजविया में कुरआनखानी का आयोजन

संवाद सहयोगी, गिरिडीह : उर्से ताजुश्शरिया के मौके पर गुरुवार को स्टेशन रोड़ स्थित जामिया रिजविया में सुन्नी उलेमा बोर्ड की ओर से कुरआनखानी व बज्म-ए-पाक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कारी आसिफ इकबाल ने कुरआन पाक की तिलावत से की। इसके बाद शहंशाहे तरन्नुम शर्फउद्दीन शर्फ एवं शायरे इस्लाम मुबारक हुसैन मुबारक ने साहाबाने हुजुर ताजुश्शरिया की शान में मंकबत पढ़ी जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे।

अंतिम दौर में सलातो सलाम के बाद मौलाना मो इस्माइल रिजवी के सभी ने कोरोना जैसी महामारी से बचाव और मुल्क की अमनों सलामती के लिए दुआ की। इस मौके पर सुन्नी उलेमा बोर्ड गिरिडीह के सरपरस्त मौलाना मो युसुफ बुरहानी, सदर मौलाना जमशेद खां अशरफी, सचिव हाफिज मो शहबाज आलम, मुफ्ती मो शमीम अख्तर मिस्बाही, मौलाना मुख्तार, मौलाना हारूण रसीद समेत कई उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी