बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद बैंकों में हो रही भीड़

राजधनवार धनवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित बैंकों में लेनदेन को लेकर पहुंच रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:24 PM (IST)
बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद बैंकों में हो रही भीड़
बढ़ रहे संक्रमण के बावजूद बैंकों में हो रही भीड़

राजधनवार : धनवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित बैंकों में लेनदेन को लेकर पहुंच रहे ग्राहकों द्वारा कोविड 19 के नियमों की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। धनवार प्रखंड में धनवार बाजार समेत खोरीमहुआ, डोरंडा, घोड़थंबा, कोड़ाडीह समेत कई स्थानों पर सरकारी बैंक हैं तथा कई स्थानों पर इन बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन किया जा रहा है। इसके बावजूद बैंकों में लेनदेन को लेकर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इस क्रम में डोरंडा स्थित बैंक ऑफ इंडिया के नीचे लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई देखी गई। वहां पुलिस की गाड़ी पहुंची जिसे देख लोग इधर-उधर हो गए परंतु उसके जाते ही लोग पुन: पहले की भांति एक साथ एकत्रित होकर खड़े हो गए। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी को एक साथ ही बैंक में जाने की जरूरत पड़ गई हो। बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अति आवश्यक हो तभी बैंक में आएं तथा कोविड से बचने के लिए सरकारी निर्देशों का पालन करें। यदि प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं की तो आनेवाले समय में लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

chat bot
आपका साथी