विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, ग्रामीण पहुंचे प्रखंड कार्यालय

तिसरी प्रखंड के लोकाय नयनपुर गांव में विद्युत कनेक्शन काटने के बावजूद विद्युत चोरी करने के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 08:31 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 08:31 PM (IST)
विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, ग्रामीण पहुंचे प्रखंड कार्यालय
विभाग ने काटा बिजली कनेक्शन, ग्रामीण पहुंचे प्रखंड कार्यालय

तिसरी : प्रखंड के लोकाय नयनपुर गांव में विद्युत कनेक्शन काटने के बावजूद विद्युत चोरी करने के आरोप में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी तिसरी थाने में सहायक विद्युत अभियंता लव कुमार के आवेदन पर दर्ज की गई है। मंगलवार को विद्युत विभाग की टीम ने लोकाय नयनपुर में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी की थी। इसके बाद बुधवार को विद्युत चोरी के आरोपितों ने बगैर सूचना के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के विरोध में बीडीओ को आवेदन देकर जांच की गुहार लगाई थी। प्राथमिकी दर्ज करने के विरोध में लोकाय नयनपुर निवासी सीताराम शर्मा, पियारी साव, दशरथ साव, गुलाम अंसारी, आरती देवी, प्रमिला देवी, कौशल्या देवी, विनोद मंडल ने आवेदन दिया है। नियमित रूप से सभी विद्युत शुल्क जमा करते आ रहे हैं। इसके बावजूद बगैर सूचना के बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए कनेक्शन काटकर प्राथमिकी दर्ज कराने का काम विभाग ने किया है। बिजली कनेक्शन काटते वक्त भी कुछ लोग बिल का भुगतान करना चाह रहे थे, लेकिन बिल जमा नहीं लिया गया। विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ता काफी आहत हैं। विभाग के सहायक अभियंता लव कुमार ने बताया कि बिल जमा नहीं करनेवाले उपभोक्ताओं का बिजली मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में काटा गया है। इस संबंध में बीडीओ सुनील प्रकाश ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से आवेदन दिया गया है। इस आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।

-----------------

बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

संस अहिल्यापुर : विद्युत चोरी कर उपयोग करनेवालों के विरूद्ध विभागीय अधिकारी के आवेदन पर ताराटांड़ थाने में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। विभाग की ओर से दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। जिन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें चिहुंटिया गांव के चार व्यक्ति व कुंदलवादह गांव के पांच व्यक्ति शामिल हैं। थाना प्रभारी दशरथ जामुदा ने बताया कि विभाग के कनीय अभियंता के आवेदन पर नौ लोगों के विरूद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी