जर्जर बिजली तार व पोल बदलने की मांग

सरिया (गिरिडीह) सरिया व आसपास के क्षेत्र में जर्जर हो चुके 11 हजार वोल्ट के तार को बदलक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 05:45 PM (IST)
जर्जर बिजली तार व पोल बदलने की मांग
जर्जर बिजली तार व पोल बदलने की मांग

सरिया (गिरिडीह): सरिया व आसपास के क्षेत्र में जर्जर हो चुके 11 हजार वोल्ट के तार को बदलकर शीघ्र नए तार लगाए जाएं। आबादीवाली जगहों पर नंगे तारों को कवर किया जाए व झुके हुए बिजली खंभों को दुरूस्त किया जाए। जनहित से जुड़ी ये मांग झामुमो के जिला उपाध्यक्ष त्रिभुवन मंडल ने विद्युत विभाग के जीएम, एक्सक्यूटिव इंजीनियर व जेई से की है ताकि इनसे किसी की जानमाल की क्षति न हो। कहा कि इसी कारण से पिछले वर्ष नावाडीह में एक राजमिस्त्री की मौत हुई थी, जबकि परसिया में एक युवक अन्नू यादव को भी पिछले माह अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। सरिया बाजार के विवेकानंद रोड से किशोरी पल्ली तक तथा मुख्य सड़कों पर एफसीआइ रोड, गणेश मंदिर रोड, काला रोड में आज भी जर्जर तार झूल रहे हैं। यहां भी आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। मंडल ने कहा कि तारों को बदलने व नए पोल लगानेवाले ठेकेदार व कंपनी के लोगों ने सारे काम अधूरे छोड़ दिए हैं। कई जगहों पर न ही पोल बदले गए हैं और न ही कवर तार लगाए गए हैं। इस कंपनी के क्रियाकलापों की जांच होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी