वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

सरिया सरिया थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव स्थित वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 05:07 PM (IST)
वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

सरिया : सरिया थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव स्थित वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से की है। गुरुवार को वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने पुन: वन क्षेत्र पदाधिकारी हजारीबाग पूर्वी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सदस्यों ने एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की मांग की है, अन्यथा रेंज कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की बात कही है। आवेदन में कहा है कि उक्त गांव स्थित वन विभाग की जमीन पर कुछ लोग अवैध तरीके से खेती कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग मकान बना लिए हैं। उक्त जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर पौधरोपण करने की मांग की गई है। आवेदन में वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष तुलसी रविदास, पंसस प्रतिनिधि अनिल शर्मा, समिति के सदस्य प्रदीप शर्मा, अमरनाथ सिंह, रोहित साव, महेश शर्मा, हीरालाल साव, पवन पासवान, मोजिम अंसारी, तुलसी मिस्त्री, गणेश दास, बेड़ो रविदास आदि के हस्ताक्षर है। बता दें कि वन विभाग की जमीन पर कई ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने कई बार वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग पूर्वी को आवेदन दिया, लेकिन अब तक इस पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

chat bot
आपका साथी