रेफरल अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग

संसडुमरी (गिरिडीह) लक्ष्मणटुंडा के निवर्तमान पंसस सह सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी ने सांस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:04 PM (IST)
रेफरल अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग
रेफरल अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग

संस,डुमरी (गिरिडीह): लक्ष्मणटुंडा के निवर्तमान पंसस सह सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी ने सांसद सीपी चौधरी को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में व्याप्त जनसमस्याओं से संबंधित पत्र सौंपकर उसके समाधान की दिशा में पहल करने की मांग की है। इसे संज्ञान लेते हुए सांसद ने पत्र में उल्लेखित जनसमस्याओं के समाधान को संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों को अनुशंसा पत्र प्रेषित भेजा है। निवर्तमान पंसस ने रेफरल अस्पताल में बंद पड़े ब्लड स्टोरेज यूनिट एवं एक्स-रे मशीन चालू कराने, लक्ष्मणटुंडा, मुंगीटांड़, रोशनाटुंडा, नगरी, अतकी सहित प्रखंड के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में बेड सहित समुचित स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं रेफरल अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था कराने की मांग की है। पंसस ने सांसद से लक्ष्मण मोड़ से यूएमएस तक जर्जर पोल तार को बदलवाने, लक्ष्मण निवासी डालोराम महतो के घर से चांदी महतो के घर होते हुए मदीना तक जर्जर पोल तार को बदलवाने, बालूटुंडा पंचायत भवन के पास लगे ट्रांसफार्मर से संतोष यादव के घर तक जर्जर पोल व तार को बदलने, दुधपनिया के भीम महतो के घर से शिवमंदिर तक नया पोल व तार लगाने, नगलो के निवासी मुंशी सोरेन के घर से खीरोधर सोरेन के घर तक जर्जर पोल एवं तार को बदलने, सिमरबेड़ा निवासी विनोद महतो के घर से पूर्व विधायक शिवा महतो के घर तक जर्जर पोल व तार को बदलने की मांग की है। सांसद ने एसई को अनुशंसा कर दी है।

chat bot
आपका साथी