सड़कों के लिए मरांडी ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी तिसरी पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:53 PM (IST)
सड़कों के लिए मरांडी ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र
सड़कों के लिए मरांडी ने प्रधान सचिव को लिखा पत्र

संवाद सहयोगी, तिसरी : पूर्व मुख्यमंत्री सह धनवार विधायक बाबूलाल मरांडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों में आठ सड़कों का निर्माण के लिए ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने कहा है कि तीन प्रखंडों के आठ गांवों में सड़क का निर्माण कराना आवश्यक है।

धनवार प्रखंड के रतबाद गांव में ब्रह्मादेव चौधरी के घर से दुमरडीहा होते हुए बुधवाटांड़ तक 2.8 किमी व ग्राम पंडरिया में टोडी महतो के घर से पंडरिया पंचायत भवन तक एक किमी पक्की सड़क, डोरंडा पीडब्ल्यूडी पेट्रोल पंप से तेलोडीह होते हुए गैस एजेंसी डोरंडा तक ढाई किमी पक्की सड़क, ग्राम बदडीहा आरईओ रोड से चिहुतिमारण तक रोड कालीकरण, गार्डवाल व पुलिया निर्माण ढाई किमी तक, अम्बाटांड़ में पलंगी मोड़ से भाया अम्बाटांड होते हुए जेरुआडीह स्कूल तक पक्की सड़क निर्माण, तिसरी प्रखंड के नावाडीह मंदिर से जमामो मंदिर तक तीन किमी पक्की सड़क, घंघरीकुरा भाया तेतरिया से डमूर बरवाडीह भीता होते हुए हीरनी गांव तक आठ किमी पक्की सड़क, गांवा प्रखंड के पिहरा पूर्वी में बिदो मोदी घर से बढही टोला से भाया कर्बला कुंडा ठाकुर बाबा घाघरा पुल पीडब्ल्यूडी रोड तक चार किमी सड़क एवं पुलिया गार्डवाल निर्माण कराने की अनुशंसा की है।

बता दें कि घंघरीकुरा भाया तेतरिया से डमूर बरवाडीह भीता होते हुए हीरनी गांव तक पक्की सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण वर्षों से प्रयासरत हैं। यहां बरसात के समय स्थानीय ग्रामीण व लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी होती है। कई गांवों के लोग इससे लाभान्वित होंगे। ग्रामीण राजू यादव, अजीत चौधरी आदि ने कहा इस सड़क का निर्माण होने से हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी