गांडेय में ऑक्सीजन युक्त दस बेड लगाने की मांग

गांडेय(गिरिडीह) कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सेवा देने व सहायता मुहैया कराने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:48 PM (IST)
गांडेय में ऑक्सीजन युक्त दस बेड लगाने की मांग
गांडेय में ऑक्सीजन युक्त दस बेड लगाने की मांग

गांडेय(गिरिडीह) : कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सेवा देने व सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को गांडेय के डाकबंगला में युवा समाजसेवियों की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से जनसेवा समिति का गठन किया गया। नई कमेटी में अभिषेक कुमार पाठक को संयोजक, मो. इकराम को सह संयोजक, प्रवीण कुमार गुप्ता को कोषाध्यक्ष, संकेत कुमार व रंजीत स्वर्णकार को मीडिया प्रभारी, श्याम कुमार पाठक, सपन कुमार पाठक, नितेश कुमार गुप्ता, उत्तम कुमार तिवारी एवं सचिन कुमार साव को सदस्य बनाया गया। जनसेवा समिति गांडेय प्रखंड में कोरोना से संक्रमित मरीज का सहयोग करेगी। साथ ही कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाने, मास्क वितरण करने, बाजार में सैनिटाइजेशन का कार्य करने समेत अन्य सेवा करेगी।

बीडीओ को ज्ञापन सौंपकर सीएचसी में 10 ऑक्सीजन युक्त बेड लगाने की मांग : जनसेवा समिति की ओर से शुक्रवार को बीडीओ को उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराया गया कि गांडेय सीएचसी सीमांचल क्षेत्र में स्थित होने के कारण दो जिले के लोगों के लिए एकमात्र उपचार केंद्र है। इसके बावजूद यहां डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है। ज्ञापन में कोरोना महामारी को देखते हुए गांडेय सीएचसी में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई। उनमें सीएचसी में कोविड मरीजों के बेहतर उपचार के लिए ऑक्सीजन युक्त दस बेड लगाने एवं मरीजों को चौबीस घंटे सेवा देने के लिए एक डॉक्टर व दो कंपाउंडर प्रतिनियुक्त करने की मांग की गई है। ज्ञापन की प्रतिलिपि सिविल सर्जन, सीओ गांडेय, बीडीओ गांडेय, चिकित्सा प्रभारी गांडेय व थाना प्रभारी गांडेय को दी गई है। ज्ञापन में जनसेवा समिति के अभिषेक पाठक, सपन पाठक, प्रवीण गुप्ता, रंजीत स्वर्णकार, मो. इकराम, श्याम पाठक, सचिन साव आदि के हस्ताक्षर हैं।

chat bot
आपका साथी