राजधनवार में कोविड सेंटर बनाने की मांग

खोरीमहुआ (गिरिडीह) वर्तमान समय में कोरोना के चक्र में फंसकर मानवता कराह रही है। क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:02 PM (IST)
राजधनवार में कोविड सेंटर बनाने की मांग
राजधनवार में कोविड सेंटर बनाने की मांग

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : वर्तमान समय में कोरोना के चक्र में फंसकर मानवता कराह रही है। कोरोना की इस दूसरी लहर में किसी प्रकार की कोई सरकारी सहायता एवं सहयोग कहीं नहीं दिख रहा है। ये बातें भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर कही। कहा कि पूर्व में जहां-जहां कोरोना के मरीज मिलते थे, उस गांव को सरकार की ओर से सैनिटाइज्ड किया जाता था। इस बार तो लगता है कि सरकार एवं प्रशासन तब तक इंतजार करता है जब तक मरीज गंभीर होकर ऑक्सीजन की कमी तक ना पहुंच जाए। गिरिडीह जिले के राजधनवार प्रखंड में सबसे खराब व्यवस्था है। रेफरल अस्पताल में व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। वहां नाममात्र के डॉक्टर हैं। राजधनवार में लगभग तीन लाख की आबादी है। जिले के छोटे-छोटे प्रखंडों में कोविड सेंटर बनाया गया है, लेकिन धनवार में किसी तरह की कोई सुविधा प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं कराया गया है। धनवार बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के करीब एक दर्जन से अधिक लोग कोरोना के गाल में समा चुके हैं, लेकिन इसकी सुध कोई प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ले रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से राजधनवार में कोविड सेंटर और ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी