सादगी से रामनवमी मनाने का निर्णय

सरिया श्री राममंडली पूजा समिति की बैठक बजरंगबली मंदिर परिसर चंद्रमारणी में शनिवार को

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:36 PM (IST)
सादगी से रामनवमी मनाने का निर्णय
सादगी से रामनवमी मनाने का निर्णय

सरिया : श्री राममंडली पूजा समिति की बैठक बजरंगबली मंदिर परिसर चंद्रमारणी में शनिवार को हुई। इसमें रामनवमी मनाने पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सादगीपूर्ण तरीके से त्योहार मनाया जाएगा। श्रद्धालु बारी-बारी से आकर पूजा-पाठ करेंगे ताकि भीड़ एकत्रित नहीं हो सके। इसे लेकर कमेटी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद, सचिव डेगन महतो, उप सचिव सुरेश कुमार पांडेय तथा कोषाध्यक्ष नीलकंठ प्रसाद को मनोनीत किया गया। निर्णय लिया गया कि ग्रामीण पूजा को लेकर सहयोग राशि बढ़-चढ़कर देंगे जिससे मंदिर के रंगरोगन आदि का कार्य भी संपन्न हो सके। वहीं स्थानीय प्रशासन के त्योहार को लेकर जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा। अखाड़ा नहीं लगाने तथा जुलूस नहीं निकालने पर भी सहमति बनी। अध्यक्षता द्वारिका मंडल ने की। मौके पर शिव कुमार, संजय प्रसाद, चमरू राम, महेश मंडल, संतोष पांडेय, सीताराम यादव, शंकर मंडल, सचिन कुमार, राजू मंडल, एलएन पांडेय, देवनारायण प्रसाद, राजू प्रसाद, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, विमल प्रसाद, निर्मल कुमार मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी