मारपीट में घायल कुलगो के ग्रामीण की मौत

संवाद सहयोगी निमियाघाट 14 सितंबर को हुई मारपीट में घायल डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:10 PM (IST)
मारपीट में घायल कुलगो के ग्रामीण की मौत
मारपीट में घायल कुलगो के ग्रामीण की मौत

संवाद सहयोगी, निमियाघाट : 14 सितंबर को हुई मारपीट में घायल डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो निवासी गजाधर साव की मौत रविवार की सुबह इलाज के दौरान रांची के रिम्स में हो गई। उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। गजाधर साव के पुत्र मिथुन साव ने डुमरी थाना में आवेदन देकर कहा था कि भूत डायन विवाद को लेकर 14 सितंबर को संध्या सात बजे रामदेव साव, कैली देवी, मुन्नी देवी, वितनी देवी एवं रामदेव बाबा की बड़ी पुत्रवधु हरवे हथियार से लैस होकर मेरे घर आए और गाली-गलौज करने लगे। मेरे पिता गजाधर ने जब अपने घर का दरवाजा खोला तो बाहर खड़े रामदेव एवं काली देवी ने उनपर टांगी से वार कर दिया। बचाव करने के लिए मैं गया तो मुझे भी टांगी से वारकर घायल कर दिया। घायल अवस्था में ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें डुमरी थाना लाया गया जहां पुलिस ने इलाज को रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया और धनबाद से फिर रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। वहां मैं ठीक-ठाक हो गया लेकिन मेरे पिता की मौत अधिक खून बह जाने से इलाज के दौरान हो गई।

डुमरी थाना प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि मिथुन साव के आवेदन के पर मामला दर्ज करते हुए रामदेव साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बाकी नामजद आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी