बेटी की शादी कार्ड बांट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

संस खोरीमहुआ (गिरिडीह) बेटी की शादी का कार्ड बांटने घर से निकले 39 वर्षीय बालेश्वर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:37 PM (IST)
बेटी की शादी कार्ड बांट रहे 
पिता की सड़क हादसे में मौत
बेटी की शादी कार्ड बांट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

संस, खोरीमहुआ (गिरिडीह) : बेटी की शादी का कार्ड बांटने घर से निकले 39 वर्षीय बालेश्वर रजक की मौत सोमवार को सड़क हादसे में हो गई। धनवार के पंचरुखी निवासी बालेश्वर गावां के बासोडीह स्थित एक रिश्तेदार के घर शादी का कार्ड देकर कोडरमा के नावाडीह के धोबिया टोला अपने एक रिश्तेदार के घर कार्ड देने चचेरे भाई 35 वर्षीय पवन रजक के साथ अपनी बुलेट से जा रहा था। खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य पथ पर घोड़थंबा ओपी क्षेत्र के शहरपुरा के समीप पीछे से खोरीमहुआ से कोडरमा की तरफ जा रहे ट्रक ने उनकी बुलेट को टक्कर मार दी। इस हादसे में बुलेट में सवार दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से घोड़थंबा ओपी पुलिस दोनों को घटनास्थल से उठाकर रेफरल अस्पताल राजधनवार पहुंचा। जहां इलाज शुरू होने से पहले ही बालेश्वर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके चचेरे भाई पवन को प्राथमिक इलाज के बाद अन्यत्र रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बालेश्वर को तीन बेटी और एक बेटा है। बड़ी बेटी पम्मी भारती की शादी इसी माह 28 तारीख को थी। रविवार को शादी का सामान खरीदने के बाद उसके पिता रिश्तेदारों के घर निमंत्रण देने सोमवार को घर से अपने चचेरे भाई के साथ निकले थे। सूचना पर घोड़थंबा ओपी पुलिस ने वाहनों को जब्त कर ट्रक के चालक को हिरासत में ले लिया। ओपी प्रभारी रौशन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजनों ने फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही ट्रक तथा उसके चालक के खिलाफ अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी