तालाब में मिला अधेड़ का शव

-संस खोरीमहुआ धनवार के प्रसिद्ध राजा छठ से महज ढाई सौ गज दूर बगीचा स्थित बेलभरणी तालाब

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:08 AM (IST)
तालाब में मिला अधेड़ का शव
तालाब में मिला अधेड़ का शव

-संस, खोरीमहुआ : धनवार के प्रसिद्ध राजा छठ से महज ढाई सौ गज दूर बगीचा स्थित बेलभरणी तालाब में गुरुवार को एक लापता व्यक्ति का शव मिला। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह नित्य कर्म के लिए जब ग्रामीण तालाब के पास गए, तो वहां पानी में उतरता शव देखा। लोगों ने गांव आकर इसकी जानकारी ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद दर्जनों लोग वहां पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के किसगो गांव निवासी श्यामलाल राय के पुत्र 41 वर्षीय ललित राय के रूप में हुई। मृतक के भाई जयदेव राय ने बताया कि ललित 20 अक्टूबर को सुबह करीब तीन-चार बजे घर से बाहर निकला था। वापस नहीं लौटने पर रिश्तेदारों सहित अन्य जगहों पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिलने पर इसकी सूचना देवरी थाना को दी गई थी। बताया कि गुरुवार सुबह उन्हें धनवार पुलिस ने भाई का शव मिलने की सूचना दी। धनवार और रोपामहुआ के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन से तालाब की मेड़ पर शर्ट, पैंट, पानी बोतल और एक चश्मा देख रहे थे, लेकिन तालाब में कोई डूबा है इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। मृतक के स्वजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी