पोल पर लगा करंट, बिजली कर्मी की मौत

???????? ??????? ??????? ?? ?????? ??? 11 ???? ?????? ??? ????? ??? ?? ???? ??? ??? ?? ?? ???????????? ????? ?? ?????? ?? ??? ?? ???

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 01:15 AM (IST)
पोल पर लगा करंट, बिजली कर्मी की मौत
पोल पर लगा करंट, बिजली कर्मी की मौत

संस, हीरोडीह : खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के बंदगार में 11 हजार केवी के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से विद्युतकर्मी की शनिवार को मौत हो गई। समाचार मिलने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। विद्युतकर्मी बिहार निवासी बताया गया। बंदगार गांव स्थित मंडप के समीप ग्यारह हजार केवी के पोल पर चढ़कर काम कर रहा था। इसी बीच उसके सिर के ऊपर से गुजरे 11 केवी विद्युत प्रवाहित हाईटेंशन तार के संपर्क आने से उसकी मौत हो गई। बताया कि मजदूर बिजली विभाग को सूचना देकर पोल पर चढ़कर काम कर रहा था कि अचानक लाइन आ गई। वह नीचे गिर गया। लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर मृतक के सहयोगी ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना मिलते ही ठेकेदार व अन्य कर्मी फरार हो गए। इधर विद्युत व्यवस्था पहले से ही बदहाल हालत में है। दर्जनों जगहों पर नियमों को तांक पर रखकर हाईटेंशन तार खींचा जा रहा है जिस कारण आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

chat bot
आपका साथी