जेपीएससी के सभी केंद्रों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

गिरिडीह जिले में 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। इसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:56 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:56 PM (IST)
जेपीएससी के सभी केंद्रों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
जेपीएससी के सभी केंद्रों में लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

गिरिडीह : जिले में 19 सितंबर को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी। इसी के सफल संचालन एवं परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संधारण को लेकर नगर भवन में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक की गई। उपायुक्त ने कहा कि पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराएं। इसे लेकर जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। शहरी क्षेत्र में 29 एवं अन्य प्रखंडों में 26 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 16536 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में संचालित की जाएगी। केंद्राधीक्षकों को कोविड गाइडलाइन के तहत परीक्षा संचालित करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न कराया जाएगा। कहा कि जेपीएससी परीक्षा राज्य की सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसमें काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं इसलिए विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग करने, सिटिग अरेंजमेंट का चार्ट चिपकाने तथा परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय एवं विद्युत की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया। कहा कि परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा का सफल संचालन किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, प्रशिक्षु आइएएस, डीआरडीए के डायरेक्टर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी केंद्र अधीक्षक समेत प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी