शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त होगी जेपीएससी परीक्षा

गिरिडीह 19 सितंबर को होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 को लेक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 06:12 PM (IST)
शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त होगी जेपीएससी परीक्षा
शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त होगी जेपीएससी परीक्षा

गिरिडीह : 19 सितंबर को होने वाली झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 को लेकर गुरुवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में नगर भवन में उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके दायित्व व कर्तव्यों से अवगत कराया। कहा कि पूरी तत्परता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए कदाचार मुक्त परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराएंगे। झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 के सफल संचालन को लेकर जिले में कुल 55 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया है। शहरी क्षेत्र में 29 व अन्य प्रखंडों में 26 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16536 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर बाद दो बजे से अपराह्न चार बजे तक होगी। सभी केंद्राधीक्षकों को कोविड-19 गाइडलाइन के तहत परीक्षा संचालित करने एवं मार्गदर्शिका का अच्छे से अध्ययन करने का निर्देश दिया। कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था का संधारण उचित तरीके से किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि जेपीएससी परीक्षा राज्य की सबसे महत्वपूर्ण होती है। इसमें काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इसलिए विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या को बढ़ाई गई है। सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच, डेस्क की व्यवस्था, केंद्रों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग, सिटिग अरेंजमेंट का चार्ट चिपकाने तथा परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, शौचालय व विद्युत की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्देश। कहा कि सभी केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध रहे। दूर-दराज वाले परीक्षा केंद्रों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

परीक्षा को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी केंद्र अधीक्षकों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया है। परीक्षा केंद्रों के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यथा मोबाइल, टैबलेट, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच आदि डिजिटल उपकरण ले जाना पूर्णत: निषेध रहेगा। निरीक्षण के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई भी डिजिटल उपकरण पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित कराया जा सके। केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्रों पर पेपर पहुंचने में विलंब न हो। परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं कदाचार रहित परीक्षा संचालन के लिए केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। समय-समय पर उड़नदस्ता टीम सभी केंद्रों का औचक निरीक्षण करेगी। जिला प्रशासन सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी कराएगा। केंद्राधीक्षकों व इनविजीलेटर दो घंटा पूर्व सेंटर पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्रों का सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों के लिए मास्क पहन कर आना अनिवार्य होगा।

बैठक में उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विलसन भेंगरा, डायरेक्टर डीआरडीए आलोक कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी गौतम भगत, डीईओ पुष्पा कुजूर, डीएसई अरविद कुमार, सभी एसडीओ, एसडीपीओ आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी