2024 तक 10 हजार घरों में नल से पहुंचेगा जल

गिरिडीह जल जीवन मिशन के तहत पहले चरण में इस वित्तीय वर्ष में 61 गांवों में 139 सोलर पंप अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 06:14 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 06:14 PM (IST)
2024 तक 10 हजार घरों में नल से पहुंचेगा जल
2024 तक 10 हजार घरों में नल से पहुंचेगा जल

गिरिडीह : जल जीवन मिशन के तहत पहले चरण में इस वित्तीय वर्ष में 61 गांवों में 139 सोलर पंप आधारित आरसीसी पानी टंकी का निर्माण कर 7261 घरों को जलापूर्ति की जाएगी। दूसरे चरण में वर्ष 2024 तक 515 गांवों में 2577 सोलर पंप आधारित आरसीसी पानी टंकी का निर्माण कर 79,117 घरों में जलापूर्ति की जाएगी। इसके साथ ही कुल 23 वृहत ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना तैयार की जा रही है। इसकी पीएफआर, डीपीआर की तैयारी कर ली गई है, जिसे वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2023-24 तक विभिन्न चरणों में क्रियान्वित कर 10,473 घरों को जलापूर्ति की जाएगी। मंगलवार को डीसी कार्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन की संपन्न समीक्षात्मक बैठक में कार्यपालक अभियंता ने यह जानकारी दी।

उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला में किए जा रहे कार्यों एवं हर घर में नल से जल की आपूर्ति की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए। कहा कि जल एवं स्वच्छता अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ कर हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध कराना है। हर घर तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गांव स्तर पर ग्रामसभा करा कर कार्ययोजना तैयार करें। सभी कार्य योजनाओं में मुखिया व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जल सहिया व ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करनी है। जल सहिया, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। सभी अपने-अपने कार्यों का निर्वहन सही से करें। उपायुक्त ने जिन घरों में नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करा दी गई है, उन घरों के अलावा शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि घरों का सर्वे करते हुए संबंधित बीडीओ, प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर से संपर्क कर सभी घरों में नल के माध्यम पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को ग्राम कार्य योजना तैयार कर माडल एक के अनुसार 20 घरों, माडल दो के अनुसार 20-40 घरों, माडल तीन के अनुसार 40-60 घरों तथा माडल चार के अनुसार 60 से अधिक घरों में हाउसहोल्ड कनेक्शन, पंप हाउस, बोरिग एवं पाइप लाइन आदि कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए बेहतर कार्य योजना तैयार कर काम करने की आवश्यकता है। ग्रामीण स्तर पर किए गए हर घर नल से जल की एमआइएस डाटा एंट्री एवं प्रगति प्रतिवेदन संबंधित पोर्टल पर निश्चित रूप से अपडेट करना सुनिश्चित करें। कार्यों में किसी भी तरह की अनियमितता व कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी