स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होना है तो पहनकर आएं मास्क

गिरिडीह स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह गिरिडीह स्टेडियम में मनाया जाएगा जिसमे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 12:56 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 12:56 AM (IST)
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होना है तो पहनकर आएं मास्क
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होना है तो पहनकर आएं मास्क

गिरिडीह : स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह गिरिडीह स्टेडियम में मनाया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर डीसी कार्यालय के सभाकक्ष में आहूत बैठक में यह निर्णय लिया गया।

उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर राज्य सरकार से जारी दिशा निर्देश के आलोक में एक्सेस कंट्रोल का पालन करते हुए भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। समारोह में शारीरिक दूरी का अनुपालन, मास्क एवं सैनिटाइजर उपयोग किया जाएगा। भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आउटडोर स्टेडियम में मंच की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। कहा कि स्टेडियम में समारोह में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच व थर्मल स्कैनिग की जाएगी। समारोह में शारीरिक दूरी का अनुपालन तथा मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। स्वतंत्रता सेनानी एवं कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा संक्रमण से ठीक हुए व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा। 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग नहीं लेंगे।

महापुरुषों की प्रतिमाओं की होगी सफाई : उपायुक्त ने जिले में स्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गों सहित पूरे शहर की साफ-सफाई कराने का निर्देश नगर निगम को दिया। कहा कि प्रभात फेरी एवं स्कूली बच्चों की सहभागिता से संबंधित कार्यक्रम करने पर रोक रहेगी। परेड में सीआरपीएफ, जिला बल, होमगार्ड, एनसीसी, आइआरबी के प्लाटून भाग लेंगे। मौके पर जिले के स्वतंत्रता सेनानियों, विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले व्यक्तियों, छात्रों आदि को सम्मानित किया जाएगा।

ध्वजारोहण का समय : स्टेडियम सुबह नौ बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके अलावा समाहरणालय परिसर में प्रात: 10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:15 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन में 10:20 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10:25 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 11:00 बजे, पुलिस लाइन में11:20 बजे ध्वजारोहण होगा।

बैठक में एसपी अमित रेणु, उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी