कृषि ऋण माफी योजना का मिलेगा लाभ : उपायुक्त

गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में कृषि एवं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 09:23 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 09:23 PM (IST)
कृषि ऋण माफी योजना का मिलेगा लाभ : उपायुक्त
कृषि ऋण माफी योजना का मिलेगा लाभ : उपायुक्त

गिरिडीह : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय में कृषि एवं पशुपालन विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई। पीएम किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी, आपूर्ति, पशुपालन, गव्य विकास, भूमि संरक्षण एवं गव्य विकास आदि विभाग से संबंधित कार्यो की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने विभिन्न विभागों की समीक्षा करते हुए सभी लाभुकों को लाभान्वित करने की बात कही। साथ ही इन कार्यों में होने वाली परेशानी का निष्पादन करने का निदेश दिया गया। सभी संबंधित योजनाओं की डाटा एंट्री कर प्रगति प्रतिवेदन एवं एमआईएस एंट्री आवश्यक रूप से करने व जिले के सभी योग्य कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से जोड़ने को कहा गया। डीसी ने किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित कृषकों का निबंधन जल्द कराने, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से संबंधित कार्यों में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, एटीएम, बीटीएम, जनसेवक, कृषि मित्र व अन्य कर्मियों का सहयोग लेकर लक्ष्य पूरा करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी ने कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी से संबंधित प्रखंड वार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ समन्वय स्थापित करते बैंकों में लंबित सभी केसीसी आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर सभी पात्र लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करें।

ऋण माफी पर दिया गया जोर :

डीसी ने कृषि ऋण माफी योजना का लाभ किसानों को दिलाने पर जोर दिया। कहा कि शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ने का लक्ष्य है। वैसे लाभुक जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी लाभ से वंचित हैं, उन्हें योजना के लाभ से अच्छादित कराने के लिए क्षेत्रीय पदाधिकारियों, कर्मचारियों और प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक, जनसेवक एवं अंचल निरीक्षक आदि से समन्वय स्थापित करते हुए सभी पात्र लाभुकों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी