कोरोना से मरे लोगों के परिवारों के सर्वेक्षण में तेजी लाएं अधिकारी

गिरिडीह जिले में कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रत्येक मृतकों के परिवार के सामाजिक-आथि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 12:39 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 12:39 AM (IST)
कोरोना से मरे लोगों के परिवारों के सर्वेक्षण में तेजी लाएं अधिकारी
कोरोना से मरे लोगों के परिवारों के सर्वेक्षण में तेजी लाएं अधिकारी

गिरिडीह : जिले में कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रत्येक मृतकों के परिवार के सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण को लेकर मंगलवार को उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए सभी बीडीओ के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने मृतकों के परिवार के सर्वेक्षण कार्य को गति के साथ करने का निर्देश दिया, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों का सदुपयोग पीड़ित परिवारों के लिए राज्य स्तर पर कल्याणकारी योजना व नीति बनाई जा सके। उपायुक्त ने कहा कि अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखंड की ओर से द्वितीय लहर के क्रम में 15 मार्च से हुई मृत्यु से संबंधित परिवारों (मृतक के परिवारों) का सर्वेक्षण करने का निदेश प्राप्त हुआ है, जिस पर जिला प्रशासन सुनियोजित तरीके से कार्य कर रहा है। वीसी में मुख्य रूप से प्रपत्र क ग्रामीण जन स्वास्थ्य सर्वे में पाए गए मृतक का सत्यापन प्रपत्र एवं प्रपत्र ख- राज्य स्तर पर नीति निर्माण हेतु कोविड-19 के कारण मृतक के परिवारों के सामाजिक आर्थिक विश्लेषण हेतु प्रश्नावली प्रपत्र के संबंध में चर्चा की गई। बताया गया कि प्रपत्र ''क'' में 15 मार्च से सभी प्रकार की मृत्यु से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण किया जाएगा। इसके अलावा प्रपत्र ''ख'' में सर्वेक्षण दल प्रखंड स्तर से उपलब्ध कराए गए कोरोना संक्रमित मृतकों की सूची में अंकित मृतकों के घरों में जाकर इस सामाजिक आर्थिक विश्लेषण प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरा जाएगा। इसके साथ ही उपायुक्त ने सर्वेक्षण दल के सदस्य मृतक के परिवारों के साथ संवाद करते समय परिवार की जरूरतों के प्रति अत्यंत संवेदनशील रहने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे वैक्सीनेशन को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों की सराहना की। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जागरूकता के फलस्वरूप जिले में टीकाकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। टीकाकरण के साथ-साथ हमें टेस्टिग को भी वृहद स्तर पर बढ़ाने की आवश्यकता है।

chat bot
आपका साथी