डीसी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश

गिरिडीह कारोना संक्रमितों को स्वास्थ्य सुविधाएं व जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड उ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:21 PM (IST)
डीसी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश
डीसी ने किया अस्पतालों का निरीक्षण, व्यवस्था दुरूस्त करने का निर्देश

गिरिडीह : कारोना संक्रमितों को स्वास्थ्य सुविधाएं व जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन सर्पोटेड बेड उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी हाल में किसी संक्रमित को असुविधा व उपचार में कोई कमी न हो इसे लेकर प्रशासन पूरी तैयारी में है। यह बातें उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र के अस्पतालों के निरीक्षण के बाद कही। डीसी निरीक्षण के क्रम में एएनएम प्रशिक्षण केंद्र सह आइसोलेशन सेंटर बदडीहा पहुंचे। अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एएनएम सेंटर बदडीहा में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन बेड, वेंटिलेटर व अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही इस केंद्र में नियमित रूप से साफ सफाई, सैनिटाइजर का कार्य सुनिश्चित करने पर जोर दिया ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। डीसी ने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस दिशा में कार्य किया किया जा रहा है। बदडीहा सेंटर में पेयजल व्यवस्था, शौचालय, विद्युत व अन्य बुनियादी सुविधाओं को शीघ्र दुरूस्त करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत शहरी क्षेत्र में नियमों के पालन व विधि व्यवस्था का डीसी ने जायजा लिया। इस क्रम में लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने, विशेष एहतियात बरतने, साफ-सफाई रखने, फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर का नियमित उपयोग करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करने की सलाह भी दिया। साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करने में अहम भूमिका निभाएं ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

------------------------------------------------------प्रभात कुमार सिन्हा

chat bot
आपका साथी