उपायुक्त ने किया गांवों का दौरा, लिया योजनाओं का जायजा

पीरटांड़ उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को मधुबन पंचायत के बेड़ी व डुमरी प्रखंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 07:34 PM (IST)
उपायुक्त ने किया गांवों का दौरा, लिया योजनाओं का जायजा
उपायुक्त ने किया गांवों का दौरा, लिया योजनाओं का जायजा

पीरटांड़ : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बुधवार को मधुबन पंचायत के बेड़ी व डुमरी प्रखंड की छछंदों पंचायत के टेसा फूली गांव का दौरा किया। उपायुक्त ने इन गांवों में कई योजनाओं का निरीक्षण कर उसकी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इन गांवों में संचालित सिचाई योजनाओं के बारे में अधिक चर्चा की। कहा कि लिफ्ट इरिगेशन व सोलर पंप के माध्यम से सिचाई सुविधा यहां के लोगों को मिले, यह प्रयास प्रशासन व सरकार कर रही है। इन गांवों में इन योजनाओं का बेहतर संचालन का प्रयास किया जा रहा है। जानबूझकर इस तरह की योजनाओं को यहां उतारा गया है, क्योंकि यहां हमेशा पानी उपलब्ध हो और किसान सालोंभर खेती कर सकें। बेड़ी की 35 एकड़ व टेसाफली की 30 एकड़ जमीन में किसानों ने फसल लगाई है जो कारगर दिख रहा है। किसानों का समूह बनाकर काम किया जा रहा है, ताकि किसानों का विकास हो सके। उपायुक्त ने भूमि संरक्षण पदाधिकारी को योजनाओं की सुरक्षा का ख्याल रखने और डीजल तथा सोलर पंप का अधिष्ठापन जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा ग्रामीणों से भी मिले और योजनाओं की महत्ता को बताते हुए उन्हें किसानी करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि जिला प्रशासन गांवों के विकास के लिए प्रयासरत है। जो योजना धरातल पर उतर रही है उसकी जिम्मेदारी सबकी है। यहां के लोगों के लिए यह योजना वरदान साबित हो और रोजगार का साधन बने। सरकार का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों को विकास योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है। महिलाओं को विकास योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उपायुक्त के साथ कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी