उपायुक्त ने पूरनीडीह स्थित नर्सरी का किया औचक निरीक्षण

सरिया (गिरिडीह) सरिया प्रखंड की पूरनीडीह पंचायत के कंचनपुर में शुक्रवार की दोपहर उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:17 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:17 AM (IST)
उपायुक्त ने पूरनीडीह स्थित नर्सरी का किया औचक निरीक्षण
उपायुक्त ने पूरनीडीह स्थित नर्सरी का किया औचक निरीक्षण

सरिया (गिरिडीह): सरिया प्रखंड की पूरनीडीह पंचायत के कंचनपुर में शुक्रवार की दोपहर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा पहुंचे। वहां गीता देवी एवं रीतलाल प्रसाद वर्मा की लगाई गई दीदी बगिया योजना के तहत नर्सरी का औचक निरीक्षण किया। उक्त नर्सरी में आम, सागवान, गम्हार, शीशम आदि के हजारों पौधे यूट्यूब में लगे हुए थे जिसे देखकर उपायुक्त प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में समूह की लगाई गई नर्सरी से स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के पौधे आसानी से मिल सकेंगे। वहीं पर्यावरण सुदृढ़ होगा, प्रकृति हरी भरी होगी। उन्होंने गीता देवी तथा रीतलाल प्रसाद वर्मा के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। रीतलाल प्रसाद वर्मा ने बताया कि नर्सरी में सागवान 10 हजार, गम्हार 3800, सागवान सात हजार तथा आम का पांच हजार बीज लगाया गया है। पौधा तैयार होने के साथ ही प्लांटेशन के कार्य को इसकी बिक्री लागत मूल्य पर की जाएगी। इसके बाद उपायुक्त ने बगोदर प्रखंड की औरा पंचायत के पथलडीहा में टमाटर सास सेंटर का भी विजिट किया। इसमें मुख्य रूप से जेएसएलपीएस के डीपीएम संजय कुमार गुप्ता, बगोदर के बीपीएम राजेश कुमार, बिरनी के बीपीओ विजय कुमार, एफटीसी जयप्रकाश वर्मा, स्थानीय मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद, वासुदेव प्रसाद, बालेश्वर प्रसाद, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।

प्रोसेसिग यूनिट का किया निरीक्षण : उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने विशेष केंद्रीय सहायता मद से बगोदर प्रखंड की औंरा पंचायत अंतर्गत पथलडीहा में टोमैटो कैच अप उत्पाद की प्रोसेसिग यूनिट का शुक्रवार को निरीक्षण किया। टोमैटो कैचअप उत्पाद के प्रोसेसिग यूनिट सभी मशीनी उपकरण को इंस्टाल कर लिया गया है। साथ ही टेस्टिग भी की जा चुकी है। सभी महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। उपायुक्त ने कहा कि इस यूनिट को जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसके शुरू होने से ग्रामीण महिलाओं को रोजगार का साधन उपलब्ध होगा और ग्रामीण महिलाएं अपने नजदीकी पंचायत व गांव में ही रहकर रोजगार कर सकेंगी। यहां महिलाओं द्वारा टोमैटो कैचअप बनाया जाएगा तथा उसकी पैकेजिग एवं मार्केटिग सुनियोजित तरीके से की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि एसएचजी महिलाओं की आजीविका संव‌र्द्धन एवं स्वावलंबी बनाने को जिला प्रशासन बेहतर दिशा में कार्य कर रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने मशीनी उपकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में डीपीएम, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता समेत अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी