चावल दिवस पर उपायुक्त ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

जासंगिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार को चावल दिवस मनाया जाएगा। वहां लाभुकों के बी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 12:26 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 12:26 AM (IST)
चावल दिवस पर उपायुक्त ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
चावल दिवस पर उपायुक्त ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण

जासं,गिरिडीह : जिले के सभी प्रखंडों में सोमवार को चावल दिवस मनाया जाएगा। वहां लाभुकों के बीच राशन-खाद्यान्न का वितरण किया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह प्रखंड के संवेदनशील क्षेत्र फुलची पंचायत की विभिन्न पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लाभुकों के बीच वितरित किए जा रहे राशन, केरोसिन, ग्रीन राशन कार्ड, साड़ी, लूंगी, धोती आदि की जानकारी ली। पीडीएस दुकानों में सूचना पट, वितरण पंजी, पंजी संधारण, ई पाश मशीन, सितंबर महीने में वितरण किया गया राशन, राशन उठाव आदि की जानकारी ली। पीडीएस दुकानों में अंत्योदय व पीएच के लाभुकों की संख्या आदि की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि चावल दिवस का मुख्य उद्देश्य शत प्रतिशत लाभुकों को समय पर राशन उपलब्ध कराना है। सभी दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि लाभुकों को पीएमजीकेवाइ व एनएफएसए के तहत डबल राशन मिले। कहा कि जिले के योग्य लाभुकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिक जिम्मेवारी है। सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। कोताही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लाभुकों से कहा कि आप सभी चावल व केरोसिन तेल प्राप्त करने के बाद ही पाश मशीन पर अंगूठा लगाएं। इस क्रम में उक्त लोगों के अलावा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पीडीएस दुकानदार, स्थानीय ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

-----------

सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाने का निर्णय : शारदा कन्या मध्य विद्यालय पचंबा में सोमवार को प्रबंधन समिति की एक मासिक बैठक हुई, जिसमें नामांकन अभियान, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दीवाल में नाम अंकित कराने, समिति का लेटर हेड, मुहर बनाने, विद्यालय में पढ़ने वाले शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं का बैंक खाता खुलवाने, आधार सीडिग कराने, विद्यालय के बाहर साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर ध्यान देने का निर्णय लिया गया। साथ ही विद्यालय नहीं आने वाले 125 बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर आनलाइन भेजे जा रहे कंटेट के माध्यम से घर पर पढ़ाई कराने का निर्णय लिया गया। समिति की अध्यक्ष सरिता देवी ने कहा कि हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों का शत-प्रतिशत खाता खुलवाया जाएगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी। प्रधानाध्यापक सह सचिव अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि विद्यालय में शिक्षा का एक अच्छा माहौल है। हमारे विद्यालय के शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। इससे प्रेरित होकर विद्यालय में बच्चे नामांकन ले रहे हैं जो एक अच्छा संदेश है। बैठक में संयोजिका सदस्य निर्मला देवी, संकुल साधन सेवी घनश्याम वर्मा, रंजू देवी, निर्मला देवी, शांति देवी, नीतू कुमारी, सरोज देवी, रीता देवी, लक्ष्मी देवी, राजेंद्र मोदी, बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी, कौशल्या देवी, कमला देवी, मंगली देवी, शिक्षक प्रतिनिधि माया मरियम हांसदा, शिक्षिका सुनीता गुप्ता, तनु प्रिया, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी