रोज लक्ष्य तय कर वंशज ने किया अध्ययन

आइसीएसई दसवीं के जिला टॉपर कार्मेल स्कूल के छात्र वंशज भुदोलिया अपनी इस सफलता से काफी खुश और भविष्य के प्रति आशान्वित है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:42 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:14 AM (IST)
रोज लक्ष्य तय कर वंशज ने किया अध्ययन
रोज लक्ष्य तय कर वंशज ने किया अध्ययन

जागरण संवाददाता, गिरिडीह : आइसीएसई दसवीं के जिला टॉपर कार्मेल स्कूल के छात्र वंशज भुदोलिया अपनी इस सफलता से काफी खुश और भविष्य के प्रति आशान्वित है। अभी उसने अपना कोई अंतिम लक्ष्य तो निर्धारित नहीं किया है, लेकिन उसे विज्ञान में काफी रुचि है। वह भविष्य में इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहेगा। गिरिडीह शहर के रहने वाले व्यवसायी अजय कुमार भुदोलिया और सारिका भुदोलिया के पुत्र वंशज ने बताया कि वह फिलहाल आइआइटी जेई की तैयारी कर रहा है। इसके बाद ही आगे के बारे में कोई निर्णय लेगा। कहा कि उसे विज्ञान में अधिक रुचि है, इसलिए वह इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहेगा। कड़ी मेहनत और लगन ने उसे यह सफलता दिलाई है। कक्षा में पढ़ाई के समय पूरा ध्यान दिया और शिक्षकों की बातों व दिशानिर्देशों का पालन किया। सफलता के लिए लगातार कई घंटे तक पढ़ाई करनी जरूरी नहीं है, बल्कि जरूरी यह है कि पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई की जाए। वह प्रतिदिन का टॉपिक तय कर पढ़ाई करता था। अपनी सफलता का श्रेय उसने माता-पिता, शिक्षकों, रिश्तेदारों और दोस्तों को दिया है।

chat bot
आपका साथी