पत्नी के नाम का सिम उपयोग करनेवाला साइबर ठगी में गिरफ्तार

गिरिडीह पहले एक लड़की से प्यार किया और उससे शादी कर उसे पत्नी बनाकर घर लाया। फि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:49 PM (IST)
पत्नी के नाम का सिम उपयोग करनेवाला साइबर ठगी में गिरफ्तार
पत्नी के नाम का सिम उपयोग करनेवाला साइबर ठगी में गिरफ्तार

गिरिडीह : पहले एक लड़की से प्यार किया और उससे शादी कर उसे पत्नी बनाकर घर लाया। फिर पत्नी के नाम से सिम खरीदकर उस सिम से साइबर अपराध को अंजाम देने वाला फरार आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ा। गिरफ्तार आरोपित परमेश्वर कुमार मंडल बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव का रहनेवाला है। साइबर थाना प्रभारी सुरेश मंडल ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित युवक को गुरुवार को शहर के बस पड़ाव के समीप से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित को कोरोना व स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। साइबर ठगी के धंधे में संलिप्त रहने की गुप्त सूचना पर विगत 29 सितंबर को उसके घर पर छापेमारी की गई थी, लेकिन वह घर से फरार हो गया था। छापेमारी के क्रम में उसके घर से मोबाइल समेत अन्य साइबर अपराध करने में उपयोग किए जानेवाले अन्य सामान को बरामद किया गया था। इसके बाद युवक के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। फरार होने के बाद से वह ठिकाना बदल कर रह रहा था। इसके बाद कुछ दिन पहले से शहर में डेरा लेकर रह रहा था और पुलिस की नजरों से बचते हुए टोटो चला रहा था। इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक सूरत में रहता था। वहीं उसे मोबाइल से रांग नंबर लगने के बाद एक लड़की से प्यार हो गया था और बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। शादी के बाद अपनी पत्नी के नाम से सिम लेकर साइबर अपराध को अंजाम देने में जुटा था।

chat bot
आपका साथी