धनवार में धराया साइबर क्राइम का आरोपी

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : राजधनवार के घोड़थंभा में एटीएम कार्ड का फेरबदल करनेवाले शाति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 09:08 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 09:08 PM (IST)
धनवार में धराया साइबर क्राइम का आरोपी
धनवार में धराया साइबर क्राइम का आरोपी

खोरीमहुआ (गिरिडीह) : राजधनवार के घोड़थंभा में एटीएम कार्ड का फेरबदल करनेवाले शातिरों का हमेशा दबदबा रहा है। मंगलवार को भी ऐसे शातिर ने स्थानीय एक युवक को अपना शिकार बनाना चाहा लेकिन वह खुद जाल में फंस गया। मामला आगे बढ़ता कि संयोगवश घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पहले बिना माजरा समझे एटीएम के कमरे में हाथापाई कर रहे युवकों को हिरासत में ले लिया। फिर बारी बारी से कमरे के अंदर ही पूछताछ की गई, जहां आरोप सिद्ध होने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। सेल में डालने के पूर्व जब आरोपी युवक की तलाशी ली गई तो उसके बटुए से अलग-अलग व्यक्तियों के नाम से जारी विभिन्न बैंक के 18 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल तथा 9 हजार 400 रुपये नगद बरामद हुए। आरोपी मुरारी पांडेय बिहार के गया जिले के टनकुपा गांव का रहनेवाला है।

धनवार के डुमरडीहा के रहनेवाले पीड़ित बासुदेव तुरी ने धनवार थाना में आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार को वह अपनी दुकान मालिक के कहे अनुसार आकाश कुमार सोनी के नाम से जारी एटीएम कार्ड को लेकर पैसे की निकासी करने घोड़थंभा में संचालित एसबीआई के एटीएम पहुंचा। मशीन से पैसा निकालने के दौरान एक युवक पीछे आकर खड़ा हो गया। इसी बीच एक बार में मशीन से पैसा नहीं निकला तो आरोपी ने पैसा निकाल देने की बात कहकर उनके हाथ से एटीएम कार्ड ले लिया। कहा कि जब उसने अपना कार्ड वापस मांगा तो आरोपी ने दूसरे के नाम से जारी एटीएम कार्ड उसे थमा दिया। इसे लेकर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। मामला मारपीट तक पहुंचता कि इसी बीच बैंक के गश्ती पर निकले एएसआई अजय प्रसाद ¨सह की नजर पर दोनों युवकों पर पड़ गई। हालांकि पूछताछ के क्रम में आरोपी मुरारी ने धनवार पुलिस के समक्ष एटीएम का फेरबदल कर दूसरे के खाते से पैसा निकालने की बात स्वीकार की।

chat bot
आपका साथी