करंट लगने से युवक की मौत, भेलवा गांव में मातम

गावां (गिरिडीह) गावां थाना क्षेत्र के भेलवा में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक युवक गंभी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 12:01 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 12:01 AM (IST)
करंट लगने से युवक की मौत, भेलवा गांव में मातम
करंट लगने से युवक की मौत, भेलवा गांव में मातम

गावां (गिरिडीह): गावां थाना क्षेत्र के भेलवा में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह ले जाया गया था। यहां पहुंचते ही युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि भेलवा निवासी 30 वर्षीय धर्मेंद्र प्रसाद (पिता स्व. जीवलाल प्रसाद) गुरुवार सुबह नौ बजे खेत से लौटने के बाद अपने हल को घर के दीवार में लगे कांटी में टांग रहा था। इसी बीच करंट की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अचानक घर की छोटी बहू ने जब उसे गिरा हुआ देखा तो वह जोर जोर से चिल्लाने लगी। लोग इकट्ठा हुए व जल्दी जल्दी बिजली कटवाई। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

करंट की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत : जामतारा के बेड़वा निवासी जागेश्वर महतो के एक भैंसे एवं एक भैंस की मौत बुधवार की रात्रि करंट की चपेट में आने से हो गई। खबर पाकर गुरूवार को कार्यकारी प्रमुख यशोदा देवी, कुविमो नेता रामचंद्र महतो आदि घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित पशुपालक से घटना की जानकारी ली। उन्होंने इस घटना से विद्युत विभाग और पशु चिकित्सक को अवगत कराया। बताया जाता है कि उक्त स्थान पर स्थित तालाब में दोनों मवेशी पानी पीने के लिए गए थे। इसी बीच तालाब में गाड़े गए बिजली के पोल से लगे केबल तार का करंट पानी में आ गया। इससे दोनों मवेशियों ने तालाब में ही दम तोड़ दिया। कार्यकारी अध्यक्ष ने विभाग के संबंधित अधिकारी से जल्द ही पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी