गावां के दो दर्जन घरों में दौड़ा करंट

प्रखंड कार्यालय के पिछवाड़े स्थित बंशाटांड़ बस्ती में अचानक दो दर्जन से अधिक घरों में करण्ट आ गया। करण्ट आते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोजी घरों से निकलकर इधर उधर भागने लगे। इस दौरान नईम मियां की पत्नी कहरज में लगे एंड्रॉयड फोन निकलने की कोशिश की तो उनके हाथ मे तेज करंट लगा जिससे उनकी अंगुली जल गई व दूर जा गिरी उसके सिर में भी गहरी चोट लगी है उसे आनन फानन में गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देवेन्द्र मिस्त्री कारू राम नईम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 12:58 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 12:58 AM (IST)
गावां के दो दर्जन घरों में दौड़ा करंट
गावां के दो दर्जन घरों में दौड़ा करंट

संस, गावां ( गिरिडीह): प्रखंड कार्यालय के पीछे की बंशाटांड़ बस्ती के दो दर्जन से अधिक घरों में अचानक बिजली करंट आ गया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग घरों से निकलकर इधर-उधर भागने लगे। नईम मियां की पत्नी ने घर से फोन निकालने की कोशिश की तो उसके हाथ में तेज करंट लगा। इससे उनकी अंगुली जल गई व दूर जा गिरी। उसके सिर में भी गहरी चोट लगी। उसे आनन फानन में गावां अस्पताल में भर्ती कराया गया। देवेंद्र मिस्त्री, कारू राम, नईम मियां, शंकर राउत, सलाउद्दीन मियां, आफताब आलम, कुंती देवी, मो. इलियास उद्दीन, अब्बासुद्दीन, कुलदीप चौधरी, अहमद खान, मुबारक खान, मंसूर खान, मेराज मियां, मिन्हाज मियां आदि ने बताया कि बुधवार शाम को अचानक बिजली आई और तेज आवाज के साथ उनके घरों में लगे बोर्ड, तार, मीटर, टीवी, पंखा, इन्वर्टर, बैटरी, एंड्रॉयड मोबाइल समेत आदि जल गए।

--------------

डिस्क पंचर होने के कारण 11 हजार वोल्ट का तार कटकर 220 वोल्ट तार पर गिर गया था। इस कारण हादसा हुआ है। फिलहाल उसे कटवा दिया गया है। कहा कि पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

-लव कुमार,एसडीओ, बिजली विभाग, तिसरी।

chat bot
आपका साथी