सीआरपीएफ का वाहन पलटा, 11 जवान घायल, नौ रेफर

संवाद सहयोगी डुमरी गिरिडीह-डुमरी मार्ग में लटकट्टो पिकेट एवं करमगड़ा चौक के बीच श

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:15 PM (IST)
सीआरपीएफ का वाहन पलटा, 11 जवान घायल, नौ रेफर
सीआरपीएफ का वाहन पलटा, 11 जवान घायल, नौ रेफर

डुमरी : गिरिडीह-डुमरी मार्ग में लटकट्टो पिकेट एवं करमगड़ा चौक के बीच शुक्रवार की दोपहर करीब 12:15 बजे एक बच्चे व चरवाहे को बचाने में सीआरपीएफ का 407 वाहन पलट गया। इससे वाहन में सवार 11 जवान घायल हो गए। जवानों को डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मीना जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से नौ जवानों को रेफर कर दिया गया। सभी जवान सीआरपीएफ 154 बटालियन के हैं।

मधुबन से सीआरपीएफ के जवान तीन वाहनों से निमियाघाट कैंप जा रहे थे। तीनों वाहन आगे-पीछे चल रहे थे। सबसे आगे चल रहा 407 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पीछे से आ रहे सीआरपीएफ के जवानों ने घायल साथियों को उठाकर डुमरी पहुंचाया। घायलों में 154 बटालियन के हेड कास्टेबल प्रवीण कुमार, कास्टेबल माधव दास, विकास कुमार, जवान अब्दुल गफ्फार, जी रेड्डी प्रसाद, रवींद्र गोंड़, रितेश कुमार, संदीप डे, नान भाई सरोज, दीनानाथ पंचाल, सुभजीत दास आदि शामिल हैं।

इधर, घटना की सूचना पाकर एसपी अमित रेणु, निमियाघाट कैंप से सीआरपीएफ कमांडेंट अछूता नंद, सहायक कमांडेंट संजय चौहान, असिस्टेंट कमांडेंट राजव‌र्द्धन, डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, डुमरी थाना के एएसआई एमके झा, मधुबन थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह आदि पहुंचे और सभी जवानों का हालचाल लिया। दीनानाथ पंचाल, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, जी रेड्डी, रवींद्र गोंड़, रितेश कुमार, संदीप डे, नाना भाई सरोज और सुभजीत दास को रेफर किया गया है।

chat bot
आपका साथी