हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग

पुलिस ने शुरू में ही आरोपित को निर्दोष बताया था। इतना ही नहीं उनके दिए आवेदन में भी बदलाव कराया था। उन्होंने एसपी से इस बात की मांग की है कि इस पर स्वयं ध्यान देते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी करने का कष्ट करें ताकि उसे न्याय मिल सके।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 06:30 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jun 2020 06:30 PM (IST)
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग
हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग

गिरिडीह: नवडीहा ओपी के नवडीहा निवासी द्रोपदी देवी ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपते हुए उसके पति की हत्या करनेवाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है। कहा है कि पिछले दिनों सात मार्च को उनके पति अवध किशोर तुरी की लाश गांव के ही बहादुर राय के कुएं से संदिग्ध अवस्था में पाई गई जिसे पुलिस की देखरेख में कुएं से बाहर निकाला गया। उन्होंने नौ मार्च को नवडीहा ओपी में एक आवेदन देकर गांव के ही सुखदेव, उसके पुत्र बालेश्वर एवं कारू पर उनके पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी। आज तीन माह बीत जाने के बावजूद इसमें ना ही किसी की गिरफ्तारी की गई है और ना ही कोई कार्रवाई ही की गई है। कहा है कि नवडीहा ओपी पुलिस का रवैया शुरू से ही ठीक नहीं रहा है। पुलिस ने शुरू में ही आरोपित को निर्दोष बताया था। इतना ही नहीं उनके दिए आवेदन में भी बदलाव कराया था। उन्होंने एसपी से आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की है।

chat bot
आपका साथी