लॉकडाउन का पालन करने की दी नसीहत

सदर एसडीएम राजेश प्रजापति व डीएसपी विनोद रवानी ने रविववार की सुबह शहर के जेपी चौक के पास कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले जारी लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत आवागमन करने वालों को दी। साथ ही कहा गया कि अगर अब भी नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Apr 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2020 06:58 PM (IST)
लॉकडाउन का पालन करने की दी नसीहत
लॉकडाउन का पालन करने की दी नसीहत

गिरिडीह : सदर एसडीएम राजेश प्रजापति व डीएसपी विनोद रवानी ने रविववार सुबह शहर के जेपी चौक के पास कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को ले जारी लॉकडाउन का पालन करने की नसीहत आवागमन करने वालों को दी। साथ ही कहा गया कि अगर अब भी नहीं सुधरे तो कड़ी कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहें।

एसडीएम व डीएसपी शहर भ्रमण कर जायजा ले रहे थे कि लॉकडाउन का पालन सही ढंग से हो रहा है या नहीं। इस दौरान जेपी चौक के पास कई लोगों को आवागमन करते हुए पाया गया। इसके बाद बाइक चालकों को रोक-रोककर उसे लॉकडाउन का पालन करने की बात कही गई। कहा गया कि अगर अब लॉकडाउन का उलंघन करते हुए पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी