उचक्कों ने राह चलते छात्र से उड़ा लिए मोबाइल

गिरिडीह उचक्के इन दिनों मोबाइल छिनतई की घटना को अक्सर अंजाम देने में लगे हैं लेकिन पुि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:59 AM (IST)
उचक्कों ने राह चलते छात्र से उड़ा लिए मोबाइल
उचक्कों ने राह चलते छात्र से उड़ा लिए मोबाइल

गिरिडीह : उचक्के इन दिनों मोबाइल छिनतई की घटना को अक्सर अंजाम देने में लगे हैं लेकिन पुलिस उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है। नतीजा आए दिन राह चलते लोगों से मोबाइल छीन कर फरार हो जा रहे हैं। इसी क्रम में बाइक सवार दो अपराधी एक कालेज छात्र से मोबाइल छीन कर भाग निकले। छात्र रोहित कुमार पचंबा थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर के समीप शक्तिनगर में किराए के मकान में रहता है। वह दोपहर करीब दो बजे अपने किराए के मकान से सामान लाने के लिए बाजार जा रहा था। वह बाजार जाने के क्रम में मोबाइल से बात करते जा रहे थे। तभी पीछे की ओर से एक बाइक पर सवार हो कर दो उचक्के पहुंचे और हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गए। हालांकि पीड़ित छात्र ने काफी दूर तक पीछा किया लेकिन बाइक तेजी से लेकर उचक्के चैताडीह के रास्ते भाग निकले। पीड़ित ने उचक्कों को दबोचने के लिए राहगीर से सहायता लेते हुए स्कूटी से बस पड़ाव की ओर भी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद पीड़ित पचंबा थाने में आवेदन देकर छिनतई की गई मोबाइल की बरामदगी की गुहार लगाते हुए आवेदन दिया है। इधर पुलिस ने छिनतई गई मोबाइल की शिकायत मिलने के बाद उसकी बरामदगी की दिशा में छापेमारी करने में जुटी है।

------------

सफेद पत्थर लदा ट्रक जब्त, दो हिरासत में

हीरोडीह : हीरोडीह पुलिस ने मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा-जमुआ मुख्य मार्ग में सिहोडीह गांव के पास सफेद पत्थर लदा ट्रक को जब्त कर ड्राइवर तथा खलासी को हिरासत में लिया है। पुलिस हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सफेद पत्थर लदा ट्रक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छापेमारी के क्रम में एएसआइ ओमप्रकाश सिंह,शैलेन्द्र राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी