अपराध व अवैध कारोबार पर लगाएं लगाम अन्यथा कार्रवाई को रहें तैयार

गिरिडीह अपराध व अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:18 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:18 PM (IST)
अपराध व अवैध कारोबार पर लगाएं लगाम अन्यथा कार्रवाई को रहें तैयार
अपराध व अवैध कारोबार पर लगाएं लगाम अन्यथा कार्रवाई को रहें तैयार

गिरिडीह : अपराध व अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाएं अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर छापेमारी अभियान को और गति दें ताकि जिले के लोगों में अमन चैन कायम रहे। वहीं नक्सल अपराध व नक्सलियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए उनके आपराधिक मंसूबों को नाकाम करने को लेकर छापेमारी अभियान तेज करें। उक्त निर्देश सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने दिया। एसपी ने दुर्गापूजा को लेकर विधि व्यवस्था को अपने-अपने क्षेत्रों में दुरूस्त रखने, पूजा पंडालों का निरीक्षण करने, पूजा समितियों के साथ समन्वय बनाने, अफवाहों व संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने, सरकार के निर्देशों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई करने समेत सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। थानों में लंबित मामलों को लेकर एसपी काफी तल्ख तेवर में थे। बैठक के क्रम में एसपी ने थानावार मामलों की बारी-बारी से समीक्षा की। साथ ही लंबित मामलों को प्राथमिकता के साथ निष्पादित करने की हिदायत दी। वहीं साइबर अपराध पर लगाम लगाने, इसमें संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी को छापेमारी करने व लोगों में साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूकता लाने का निर्देश दिया। साथ ही क्षेत्र में सघन पेट्रोलिग व वाहन जांच अभियान चलाने, चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने, अवैध शराब कारोबार, अवैध तरीके से कोयला चोरी, बालू तस्करी समेत अन्य अवैध धंधों पर लगाम लगाने, आरोपितों की गिरफ्तारी करने, कुर्की जब्ती की कार्रवाई पूरी करने, अवैध माइका व कोयला उत्खनन पर रोक लगाने, अपराध में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने, वारंटों का सख्ती से निष्पादन करने, चोरी की घटनाओं को अंजाम देनेवाले गिरोह का पता लगाते हुए सदस्यों को दबोचने, अपराध पर लगाम लगाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाने, क्षेत्र में पेट्रोलिग अभियान में तेजी लाने, शहरी क्षेत्र में गश्ती अभियान को और तेज करने का भी निर्देश दिया। एसपी ने लंबित मामलों के निष्पादन में कोताही बरतने वालों पर तल्ख तेवर दिखाते हुए एक ओर फटकार लगाई तो वहीं दूसरी ओर बेहतर कार्य करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों को पीठ भी थपथपाई। बैठक में मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक वन संजय कुमार राणा, सरिया-बगोदर के एसडीपीओ नौशाद आलम, खोरीमहुआ के एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो, डुमरी के एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर आदिकांत महतो, रत्नेश मोहन ठाकुर, आरएन चौधरी, बिनय कुमार राम, कमलेश पासवान, दिनेश कुमार सिंह के अलावा सभी थानेदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी